भरवा ब्रेड पकोड़ा (Bharwan bread pakoda recipe in Hindi)

Indu Tyagi
Indu Tyagi @tyagifoods07

भरवा ब्रेड पकोड़ा (Bharwan bread pakoda recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 1.5 कपबेसन
  2. 4ब्रेड
  3. आवश्यकता अनुसारधनिया हरा कटा हुआ
  4. 1 चम्मचअदरक का पिसा हुआ
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2आलू माध्यम आकर के उबले हुई
  7. 2हरी मिर्ची कटी हुई
  8. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पॉउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी
  11. 1 छोटी चम्मचधनिया पॉउडर
  12. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  13. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  14. चुटकीभर हींग
  15. चुटकीभर खाना सोडा

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    बेसन को किसी बर्तन में निकाल लीजिये. इसमें आधा नमक और आधी लाल मिर्च, हींग, खाना सोडा डालकर थोडा़-थोडा़ पानी डालते हुए घोल तैयार कर लीजिए.,

  2. 2

    स्टफिंग तैयार करें
    पैन गरम करें, पैन में 1 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए. आलूओं को छील कर मैश कर लीजिए. तेल गरम होने पर इसमें जीरा, हल्दी पाउडर, हरी मिर्च और अदरक पेस्ट डाल कर मसाले को थोडा़ सा भून लीजिए. अब इसमें धनियां पाउडर, आलू, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, नमक और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए 2 मिनिट भून लीजिए.

  3. 3

    स्टफिंग बनकर तैयार है इसे प्लेट में निकाल लीजिए और ठंडा होने दीजिये.

  4. 4

    कढा़ई में तेल गरम होने के लिए रख दीजिए. ब्रेड लीजिए इसके ऊपर स्टफिंग की परत बिछा दीजिए और दूसरी ब्रेड इसके ऊपर रखकर हल्का दबाव देते हुए बंद कीजिए. ब्रेड को तिकोन के आकार में दो भागों में काट लीजिए. सारी ब्रेड को इसी तरह भरकर, काट कर के तैयार कर लीजिए.

  5. 5

    ब्रेड को बेसन के घोल में लपेटिये और गरम तेल में डालिये, ब्रेड पकौड़े को पलट-पलट कर ब्राउन होने तक तलिये. प्लेट में नेपकिन पेपर बिछाइये. कढ़ाई से ब्रेड पकौडा़ निकाल कर प्लेट में रखिये. सारे ब्रेड पकौड़े इसी तरह बना कर तैयार कर लीजिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indu Tyagi
Indu Tyagi @tyagifoods07
पर

Similar Recipes