मसाला मेथी मठरी (masala methi mathri recipe in hindi)

Priyanka Bhadani
Priyanka Bhadani @priya_91318
हैदराबाद

मसाला मेथी मठरी (masala methi mathri recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
6 लोग
  1. 3 कटोरीमैदा
  2. 1 कटोरीसूजी
  3. 1 छोटा चम्मचसाबुत धनिया
  4. 1 छोटा चम्मचजीरा
  5. 1 छोटा चम्मचअजवाइन और कलौंजी
  6. 1/2 छोटा चम्मचमिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  8. 1-2 चुटकीहींग
  9. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  10. 1 छोटा चम्मचआचार का मसाला(इच्छानुसार)
  11. 2-3 चम्मचकसूरी मेथी
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसार मोयन के लिये तेल या घी
  14. आवश्यकतानुसार तलने के लिये तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा और सूजी ले।फिर उसमे सारे मसाले और नमक डाले।

  2. 2

    अब मोयन और आचार का मसाला डाले और अच्छे से मिलाए जब तक मुठिया ना बन जाए।मोयन आप अपने अनुसार कम ज्यादा कर सकते है।और धीरे- धीरे पानी डालते हुए सख्त आटा लगाये।(ध्यान रहे ज्यादा पानी ना डाले।)

  3. 3

    अब छोटी छोटी लोई लेकर हाँथ से हल्का दबाए और फ़ोर्क से छेद कर ले।

  4. 4

    अब कढ़ाही में तेल गर्म करे।और मठरी डाले।आंच मध्यम रखे।और दोनो तरफ से सुनहरा होने तक तले ।

  5. 5

    तैयार है आपकी गर्म गर्म मसाला मेथी मठरी।इसे चाय, सॉस या चटनी के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka Bhadani
Priyanka Bhadani @priya_91318
पर
हैदराबाद

Similar Recipes