खास्ता मेथी मठरी (khasta methi mathri recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#Jan1
मैंने ये खास्ता मेथी मठरी बनाई है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और कुरकुरी लगती है।
हम किसी भी त्योहार पर ये मठरी बनाकर मेहमानों को खिला सकते हैं और ये मठरी हम बहुत दिनों तक घर पर स्टोर करके भी रख सकते हैं।

खास्ता मेथी मठरी (khasta methi mathri recipe in Hindi)

#Jan1
मैंने ये खास्ता मेथी मठरी बनाई है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और कुरकुरी लगती है।
हम किसी भी त्योहार पर ये मठरी बनाकर मेहमानों को खिला सकते हैं और ये मठरी हम बहुत दिनों तक घर पर स्टोर करके भी रख सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटे से अधिक
६ लोगो के लिए
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1/2 कपघी
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन
  6. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  7. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

१ घंटे से अधिक
  1. 1

    ख़ास्ता मेथी मठरी बनाने के लिए-

  2. 2

    सबसे पहले एक बर्तन में मैदा और सूजी लीजिए। फिर उसमे नमक,अजवाइन और कसूरी मेथी डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    अब आटे में पिघला हुआ घी डालकर मिक्स करें और जब हाथों में मुठ्ठी बनने लगे तो उसमे हल्का हल्का करके पानी डाले और आटे को गूंथ कर एक सॉफ्ट आटा लगाकर तैयार कर लीजिए।

  4. 4

    अब आटे की लोई बनाएं और रोटी की तरह बेल लीजिए। फिर एक रोटी के उपर घी और मैदा मिक्स करके लगाए और उसके ऊपर एक ओर रोटी रखे और घी और मैदा के मिक्सर लगाए,इसी तरह एक के ऊपर एक करके पांच रोटियों को एक साथ चिपका दे।

  5. 5
  6. 6

    फिर सारे रोटियों को एक साथ करके रोल बना लीजिए और किनारों में पानी लगाकर चिपका दे।

  7. 7

    अब एक चाकू की सहायता से रोटी की रोल जो टुकड़ों में काट लीजिए जैसे की तस्वीर में दिखाई गई है।

  8. 8

    अब सभी टुकड़ों को बेलन से हल्का बेल लीजिए। फिर कड़ाई में तेल गरम कीजिए और सभी मठरी को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तलें और फिर तेल से निकाल लीजिए।

  9. 9

    बस तैयार है हमारा मजेदार और कुरकुरा मठरी।।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes