चने की दाल का पुलाव (chane ki dal ka pulao recipe in Hindi)

Surbhi Mathur
Surbhi Mathur @cooksur8878
गुरुग्राम

#GA4 #Week8 #Pulao. सर्दियों के आग़ाज़ से रात को कुछ गरम खाने का मन करता है। चने की दाल का पुलाओ एक अच्छा ऑप्शन है । काफ़ी चटपटा और मज़ेदार होता है।

चने की दाल का पुलाव (chane ki dal ka pulao recipe in Hindi)

#GA4 #Week8 #Pulao. सर्दियों के आग़ाज़ से रात को कुछ गरम खाने का मन करता है। चने की दाल का पुलाओ एक अच्छा ऑप्शन है । काफ़ी चटपटा और मज़ेदार होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3-4 लोग
  1. 1 कपचने की दाल लगभग 3-4 घंटे भीगी हुई।
  2. 2 कपचावल बासमती पुलाव के लिए
  3. 2प्याज़ लम्बे कटे हुए
  4. 7-8लहसुन की कली हाथ से तोड़ी हुई
  5. 1 छोटा चम्मचकूटा हुआ अदरक
  6. 2हरी मिर्च लम्बी कटी हुई
  7. 1-2तेजपत्ता
  8. 3-4लौंग
  9. 4-5काली मिर्च साबुत
  10. 1बड़ी इलायची
  11. 1 छोटाटुकड़ा दाल चीनी
  12. 1लाल मिर्च साबुत
  13. 1/2 चम्मचपुदीना पीस हुआ/ ताज़ा हो तो वही लें
  14. सूखे मसाले-
  15. 1-2 चम्मच, धनिया पाउडर ,
  16. 1/2 चम्मचहल्दी-,
  17. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर,
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/2 चम्मचपीस गरम मसाला
  20. 1नींबूका रस
  21. 1बड़ा टमाटर
  22. आवश्यकतानुसारकटी हुई बारीक धनिया
  23. 2 बड़ा चम्मचतेल
  24. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    भीगी हुई चने की दाल को 5-8 मिनट माइक्रोवेव/ उबाल लें और निथार लें।चावल को भी लगभग 45 मिनट भीगो के रखें।कड़ाही में तेल गरम करें,गरम मसाला तड़काए अब हरी मिर्च और प्याज़ डाल कर भूरा होने तक भूने।

  2. 2

    लहसुन अदरक का पेस्ट और कूटा लहसुन डाल दें और भुने अब सभी सूखे मसाले डालें (नमक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च और हल्दी)चने की दाल डाल दें और भूने।

  3. 3

    चने की दाल को थोड़ा पकने दें। ढक के 5-7 मिनट धीमी आँच पर पकाए और पानी का छीटा दे कर ढक दें। अब भीग हुए चावल डालें और भूने और सूखा पुदीना डाल दें। गरम पानी करके रखे।

  4. 4

    चावल ज़्यादा ना भूने नहि तो टूटने लगेंगे। अब गरम पानी डाले। ध्यान रहे पानी चावल डूब जाए उतना ही डालें और ढक के पकाए। अगर चने की डाल बहुत भीगी ना हो तो थोड़ा ज़्यादा पानी डालें।उबाल आने पर टमाटर डाल के ढक के पकायें।

  5. 5

    जब पुलाव में चने की दाल और चावल पाक जाए गैस बंध करें, ऊपर से नींबूका रस डाले गरम मसाले और हरी धनिया से गार्निश करे। गर्मागर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Surbhi Mathur
Surbhi Mathur @cooksur8878
पर
गुरुग्राम

Similar Recipes