अरबी के गट्टे (Arbi ke gatte recipe in hindi)

Arti jain
Arti jain @cook_26211418
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4 लोगो के लिए
  1. 3अरबी पत्ते
  2. 1 कपबेसन
  3. 50 ग्रामतेल
  4. 1/4 चम्मचराई
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचसौंफ
  7. 1/5 चम्मचहल्दी
  8. 3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 4 चम्मचधनियां पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    अरबी के गट्टे बनाने के लिए तीन ताजे अरबी के पत्ते ले और उन्हें पानी से धो लें।

  2. 2

    अब एक बाउल में बेसन ले और उसमें थोड़ा सा नमक डालें और पानी से थोड़ा टाइट घोल बनाले।

  3. 3

    अब यह पेस्ट पत्तों पर अच्छे से फैला कर उन्हें फोल्ड करके रोल बनाले।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई ले और उस पर चलनी रखें और उस पर यह पत्ते के रोल रखकर एक प्लेट से ढक दें और गैस की आंच तेज कर दे।

  5. 5

    10 मिनट बाद चाकू से देखें पत्ते वफ गए हैं या नहीं, यदि नहीं तो 2 से 3 मिनट और वफाएं।

  6. 6

    आप पत्तों के गोल गोल पीस कर ले।

  7. 7

    अब एक कढ़ाई ले और उसमें तेल डालें । जब तेल गर्म हो जाए तब उसमें राई, जीरा, सोफ़, हल्दी और हींग डालकर गट्टे डाल दे और थोड़े कुरकुरे होने तक उन्हें भुने।

  8. 8

    जब गड्ढे कुरकुरे हो जाए तब उनमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा-सा नमक डालकर मिक्स करें।

  9. 9

    तैयार है!!.... अरबी के गट्टे!!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti jain
Arti jain @cook_26211418
पर

Similar Recipes