अरबी के पत्ते (arbi ke patte recipe in Hindi)

Meera Jain
Meera Jain @Jain12
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
2_3 सर्विंग
  1. 3-4अरबी के पत्ते-
  2. 1 कपबेसन-
  3. 2प्याज-
  4. 4-5 लहसुन- कलियां
  5. 1 टुकड़ाअदरक-
  6. 1/2 चम्मचअजवाइन
  7. 2 चम्मचराई
  8. 1 चुटकीभरहींग
  9. 3-4हरी मिर्च-
  10. 1 चम्मचहल्दी-
  11. 2 चम्मच धनिया पाउडर-
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारनींबू
  14. स्वादानुसारशुगर
  15. 1/2 चम्मचकिसा हुआ नारियल-
  16. 2 छोटी चम्मचतेल-
  17. स्वादानुसारनमक-

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अरबी के पत्तों को पानी से धोकर साफ कर लें। अरबी के पत्तों की मोटी डंडी को काट लें।

    प्याज, लहसुन और अदरक को मिक्‍सर में पीसकर पेस्ट बना लें।

    बेसन में पानी डालकर उसका गाढ़ा पेस्‍ट बना लें और इस मिश्रण में हींग, लाल मिर्च, अजवाइन और नमक डालें और थोड़ी देर के लिए रख दें।

    अब एक-एक कर अरबी के पत्तों पर बेसन का पेस्‍ट लगाएं।

  2. 2

    पेस्‍ट लगाने के बाद जो पत्ते का लंबा भाग है, दोनों सिरे उसे फोल्ड करें। उसके बाद ऊपर के सिरे से मोड़ते हुए उसे अच्छी तरह पैक करें। इसी तरह सभी पत्तों को मोड़कर रखें।

    गैस में तेज आंच पर एक बर्तन में पानी गर्म करें और उस पर छलनी रखें। इस छलनी पर अरबी के बेसन लगे हुए पत्ते रखें और बर्तन को ढक दें और भाप में पकने दें। ध्यान रखें कि पत्ते सटाकर ना रखें।

  3. 3

    20 मिनट बाद गैस बंद कर दें और चेक कर लें की पत्‍ते पके हैं या नहीं। अब पत्तों को ठंडा कर लें और पीस में काट लें।

    अब गैस में तेज आंच पर पैन में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें राई और हरी मिर्च डालें।

    अब इसमें प्याज, लहसुन और अदरक का पेस्ट डालें और फ्राई करें।

    जब प्याज, लहसुन और अदरक का पेस्ट फ्राई हो जाए तो इसमें कटे हुए अरबी पत्ते और नारियल, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी, नींबू और पानी डालें और पकाएं। जब ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी हो जाए तो गैस बंद कर दें।

  4. 4

    आपकी अरबी के पत्ते की सब्‍जी तैयार है, इसे आप परांठे या चपाती के साथ सर्व कर सकती हैं। आप इस सब्जी को पराठे या पूरी के साथ भी परोस सकती हैं। अगर आप चावल खाना ज्‍यादा पसंद करती हैं तो आप इस सब्‍जी को चावल के साथ भी खा सकती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meera Jain
Meera Jain @Jain12
पर

Similar Recipes