फ्राई फरे (fry fare recipe in Hindi)

Khushbu Khatri
Khushbu Khatri @cook_26265451

#Tyohar हेलो दोस्तों आप फरे तो बहुत खाए होंगे लेकिन इस फ्राई की हुए फरे शायद ही खाए होंगे यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है अगर आपको यही मेरी अच्छी लगे तो जरूर ट्राई करें

फ्राई फरे (fry fare recipe in Hindi)

#Tyohar हेलो दोस्तों आप फरे तो बहुत खाए होंगे लेकिन इस फ्राई की हुए फरे शायद ही खाए होंगे यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है अगर आपको यही मेरी अच्छी लगे तो जरूर ट्राई करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोगों के लिए
  1. 2 कटोरीचावल आटा
  2. 1गिलास गरम पानी आटा गूंथने के लिए
  3. भरावन के लिए
  4. 1 कटोरीउड़द दाल 6 घंटा भीगा हुआ
  5. 2 इंचअदरक
  6. 4हरी मिर्च
  7. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  8. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1चुटकीहींग
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. आवश्यकतानुसारफ्राई करनेके लिए रिफाइंड ऑयल
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भीगे हुए दाल को अच्छी तरह से धूल लेंगे उसके बाद उसे छलनी में छानकर पूरी पानी निकाल देंगे फिर दाल को मिक्सी जार में डालकर पीस लेंगे उसमें पानी बिल्कुल नहीं डालेंगे एक कटोरी में पीसे हो दाल को निकाल लेंगे

  2. 2

    उसके बाद हरी मिर्च धनिया पत्ती को बारीक काट लेंगे और अदरक को घीस लेंगे उसके बाद सभी कटे हुए चीजों को दाल में डाल कर अच्छे से मिला लेंगे और उसमें धनिया पाउडर नमक हींग गरम मसाला डालकर अच्छे से मिला लेंगे

  3. 3

    उसके बाद पानी को अच्छे से गर्म करके चावल के आटे में थोड़े थोड़े गरम पानी डालकर एक सॉफ्ट सा आटा गूथ कर तैयार कर लेंगे

  4. 4

    फिर उसके बाद छोटी-छोटी लोहिया बनाकर उसे कटोरी जैसे बनाकर उसमें दाल को थोड़ी-थोड़ी चम्मच से भर की गुजिया जैसे शेप में बंद करेंगे

  5. 5

    इसी तरह सभी आटे में थोड़ी थोड़ी दाल भरकर तैयार कर लेंगे

  6. 6

    फिर उसके बाद गैस पर कढ़ाई चढ़ाकर तेल को अच्छे से गर्म कर लेंगे एक-एक गुजिया को डाल कर अच्छे से डालेंगे ध्यान दें तलते समय आंच मीडियम रहेंगे उसके बाद पलट कर अच्छे से ब्राउन होने तक तल लेंगे फिर जब अच्छा कलर आ जाए तो उसे निकालकर गरमा गरम चटनी के साथ खाएं बहुत ही स्वादिष्ट लगती है अगर आपकी मेरी यह रेसिपी पसंद आए तो जरूर ट्राई करें धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khushbu Khatri
Khushbu Khatri @cook_26265451
पर

Similar Recipes