फूल समोसे (Phool samose recipe in hindi)

Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu

#GA4
#Week9
* फूल होते प्यारे - प्यारे।
* सुंदर और ख़ूबसूरत न्यारे-न्यारे।
* इन फूलों का क्या कहना।
* प्रकृति का ये तो है गहना।
* क्यों न मैं आज कुछ ऐसा कर जाऊँ।
* इन फूलों को अपनी रसोई में लाऊँ।
* अरे ये क्या कहा - क्या हम फूलों को खाएंगे ?
* तुम्हारी बात सुनकर मीतू हम सब तो पागल हो जायेंगे।
* नहीं- नही इन फूलों को नहीं खाते।
* फूल तो प्रकृति को सजाते।
* हम तो समोसों को सजायेंगे।
* फूलों का रूप उनको दिलाएंगे।
* फूलवाले समोसों को देखकर, तुम सबका मन ललचायेगा।
* अब ये देखना है इन समोसों को खाने कौन जल्दी से भागकर आएगा।

फूल समोसे (Phool samose recipe in hindi)

#GA4
#Week9
* फूल होते प्यारे - प्यारे।
* सुंदर और ख़ूबसूरत न्यारे-न्यारे।
* इन फूलों का क्या कहना।
* प्रकृति का ये तो है गहना।
* क्यों न मैं आज कुछ ऐसा कर जाऊँ।
* इन फूलों को अपनी रसोई में लाऊँ।
* अरे ये क्या कहा - क्या हम फूलों को खाएंगे ?
* तुम्हारी बात सुनकर मीतू हम सब तो पागल हो जायेंगे।
* नहीं- नही इन फूलों को नहीं खाते।
* फूल तो प्रकृति को सजाते।
* हम तो समोसों को सजायेंगे।
* फूलों का रूप उनको दिलाएंगे।
* फूलवाले समोसों को देखकर, तुम सबका मन ललचायेगा।
* अब ये देखना है इन समोसों को खाने कौन जल्दी से भागकर आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा 45 मिनट
4-5 लोग
  1. समोसे के लिए..
  2. 1/2 किलोमैदा
  3. 2-3बड़ी चम्मच देसी घी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 बड़ी चम्मच अजवाइन
  6. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  7. आवश्यकतानुसार पानी
  8. भरावन के लिए..
  9. 3आलू उबले हुए
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 बड़ी चम्मच लाल मिर्च
  12. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  13. 2 बड़ी चम्मच धनिया पाउडर
  14. 1 बड़ी चम्मच अनारदाना
  15. चुटकीभरहींग
  16. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  17. आवश्यकतानुसार हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  18. 1 छोटी चम्मचअदरक कसी हुई
  19. 2हरी मिर्च कटी हुई
  20. 1 बड़ी चम्मच चाट मसाला
  21. 1 छोटी चम्मचजीरा
  22. 1-2 बड़ी चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा 45 मिनट
  1. 1

    टिप्स....

    1... घी इतना डालना हैं की मुट्ठी सी बनने लगे मैदा की।

    2... सख्त आटा लगाना है।

    3...आलू का मसाला भरने से पहले पानी का हाथ लगा ले। जिससे अच्छे से मसाला चिपक जाए।

    4...पहले धीमी आंच पर फिर मध्यम आंच पर तले जिससे कच्चे नहीं रहेंगे।

    5...इन्हें फ्रीज़ में रखना है जिससे ये अच्छी तरह सेट हो जाये।

  2. 2

    सबसे पहले मैदा में नमक, अजवाइन और घी डालकर अच्छी तरह मसाला ले। जिससे मुट्ठी सी बनने लगे।

  3. 3

    अब पानी को हल्का गर्म करें और सख्त आटा लगा ले। इसमें अच्छी तरह लोच लगा ले। 1/2 घंटे के लिए ढककर रख दें। अब फिर से इसमे लोच लगा ले।

  4. 4

    भरावन के लिए... आलू को कस ले। अब कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। इसमे जीरा, हींग, सभी मसाले और आलू डालकर अच्छी तरह भून लें। मसाला तैयार हैं इसे ठंडा होने दे।

  5. 5

    फूल समोसे के लिए...

    सबसे पहले पूरी के आकार की लोई तोड़ ले। इसको बेलकर पूरी बना ले।

  6. 6

    अब इसे चारों तरफ से काट दे। जिससे ये स्क्वायर आकार में बन जाये।

  7. 7

    अब इसे किनारे से बीच में मोड लो। इसी तरह सारी तरफ से हर किनारे को बीच में मोड़ ले।

  8. 8

    अब इस हिस्से को पलटकर ऊपर वाला हिस्सा नीचे और नीचे वाला हिस्सा प्लेन वाला ऊपर कर ले। अब इस पर पानी का हाथ लगा ले।

  9. 9

    अब इसमें 1-2 छोटी चम्मच आलू का मसाला रख दे। और फिर से इसके चारों किनारों को बीच में मोड़ लो।

  10. 10

    अब जो नीचे वाली तरफ किनारे है उसे खोल दे जिससे फूल की आकृति बन जाएगी।

    अब इन्हें 1 घण्टे के लिए फ्रीज़ में रख दें जिससे ये अच्छे से सेट हो जाये।

  11. 11

    अब बनाने से 10-15 मिनट पहले इन्हें फ्रीज़ से निकाल लें।

    अब कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। और समोसे तल लें। गर्मा- गर्म समोसे चटनी के साथ सर्व करें।.....जय माता दी....मीतू गर्ग....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu
पर
https://www.facebook.com/130707247669798/posts/814076502666199/
और पढ़ें

Similar Recipes