पिरिमिक्स मूंग दाल का हलवा(Premix moong daal halwa recipe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

आज कल सर्दी का सीजन चल रहा और बहुत सारे त्योहारों का भी तो चलिए बनाते हैं मूंग दाल हलवा #Tyohar

पिरिमिक्स मूंग दाल का हलवा(Premix moong daal halwa recipe in Hindi)

आज कल सर्दी का सीजन चल रहा और बहुत सारे त्योहारों का भी तो चलिए बनाते हैं मूंग दाल हलवा #Tyohar

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 लोग
  1. 1 कपमूंग दाल की पिरिमिक्स
  2. 1 किलोदूध
  3. 150 ग्रामघी
  4. 100 ग्रामचीनी
  5. 10 काजू बादाम
  6. 4 इलायची
  7. 2 चम्मचकोकोनट बुरा

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    मूंग दाल हलवा खाने में तो बहुत स्वादिष्ट लगती है बट बनाना थोड़ी मुश्किल लेकिन जब इसका पिरिमिक्स बना के डब्बे में रख लीजियेगा तो 6 माह तक जब इच्छा हो 15 या 20 मिनट में बन के तैयार हो जायेगा मैं 250 ग्राम मूंग दाल ली उसे अच्छी तरह पानी से धोकर छ्लनी में रख ली जब उसका सारा पानी गिर गया तब उसे कॉटर्न कपड़े में पंखे के नीचे एक घंटे के लिए फैला दी एक घंटे के बाद वो फरहरे हो जायगें फिर गैस ऑन करें कढाई चढायें दो चम्मच घी डालें औरमूंग दाल को डाल दें आंच सबसे कम उसे भूनते रहें ये बहुत ही पेशेंस से करे

  2. 2

    25 से 30 मिनट लग जाती है फिर इसे ठंडा करके मिक्सर में दरदरा पीस लें लीजिये मूंग दाल का पिरिमिक्स तैयार है अब मैं काजू ओर बादाम को बारीक काट के रख लियें गैस ऑन करके कढाई चढायें चार चम्मच भर के घी डालें और इसमेमूंग दाल का पिरिमिक्स एक कटोरी डाल दी आंच मिडीम इसे भुनने में ज्यादा समय नही लगेगा क्योंकि ये पहले ही भुना हुआ है 5 मिनट बाद इसमें चीनी डालें दूध डालें ओर लगातार चलाते रहें काजू ओर बादाम डालें इलायची कूट के डालें कोकोनट बुरा दो चम्मच डालें जब ये हलवे के जैसी थिक हो जाए गैस बंद करें|

  3. 3

    इसे एक कटोरी में निकालें ऊपर से काजू बादाम से गार्निश करें लीजिए बहुत ही हेल्दी ओर दानेदार हलवा बन के तैयार है आप एक बार मूंग दाल की पिरिमिक्स बना के रख लीजिए जब भी इच्छा हो या कोई गेस्ट आ जाए तो बनाना बहुत आसान हो जायगा|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes