ड्राई मसाला गोभी (dry masala gobhi recipe in Hindi)

Arti Vivek Dubey
Arti Vivek Dubey @cook_24839808
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटे
4 लोगो
  1. 1/2 किलो ग्राम कॉलीफ्लॉवर (फूल गोभी)
  2. 2बड़े आलू
  3. 4टमाटर
  4. 2प्याज
  5. 4हरी मिर्च
  6. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 4 कली लहसुन
  8. 8करी पत्ता
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर,
  10. 1 चम्मच नमक,
  11. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी, गरम मसाला, राइ जीरा
  13. 2 बड़े चम्मचकुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटे
  1. 1

    पहले गोभी को बड़े बड़े टुकड़ो में चाकू या हाथ से ही तोड़ ले और आलू को छीलकर बड़े दुकड़ो में कट कर ले

  2. 2

    कट की हुई सब्जी को अच्छे से पानी से धो ले ! प्याज टमाटर अदरक लहसुन मिर्च सभी को कट करके मिक्सर में पेस्ट बना ले

  3. 3

    गोभी आलू को शैलो फ्राई कर ले और अलग निकलकर रख ले ! बचे हुए कड़ाही के तेल मेंजीरा करी पत्ता और प्याज़ टमाटर का बनाया हुआ पेस्ट डालकर अच्छे से भून ले !

  4. 4

    अब इसमें सारे मसाले डालकर शैलो फ्राई गोभी आलू डालके मिक्स कर ले और थोड़ा सा पानी डालकर ढककर 20 मिनिट पकने दे

  5. 5

    बीच बीच में थोड़ा हिलाते जाये जिससे कड़ाही में सब्जी न लगे

  6. 6

    20 मिनिट बाद तैयार है आपका ड्राई मसाला गोभी !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Vivek Dubey
Arti Vivek Dubey @cook_24839808
पर
i love cooking with modern touch 😍
और पढ़ें

Similar Recipes