आलू गोभी की सब्ज़ी (Aloo gobhi ki sabzi recipe in hindi)

prem
prem @cook_26761019
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनीट
4-5लोग
  1. 1/2 किलोगोभी
  2. 1/2 किलोआलू
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/4 चम्मच लाल मिर्च
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. छौंक के लिये जीरा और हींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनीट
  1. 1

    सबसे पहले आलू और गोभी को काट कर धो ले |

  2. 2

    एक कढाई मे ऑयल गरम करके उसमे छौंक के लिये जीरा और हींग डालें और उनको तद्कने दे।

  3. 3

    फिर इसमे आलू और गोभी डाल कर 1/2 चम्मच नमक, 1/4 चम्मच लाल मिर्च,1/4चम्मच हल्दी,1/2 चम्मच धनिया पाउडर डालें और सब्ज़ी को मिला कर 10-15 मिनीट के लिये ढक दे

  4. 4

    अगर उसके बाद भी आलू र गोभी कच्ची ह तो 4-5 मिनीट के लिये और ढ़क के पका ले।पकने क बाद उपर से स्वाद के लिये गरम मसाला और धनिया प्त्ता डाल दे।आपकी आलू गोभी की सब्ज़ी तियार हे।आप इसको पराठा,पूरी और रोटी के साथ खा सकते हे बहुत ही स्वाद लगता हे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
prem
prem @cook_26761019
पर

Similar Recipes