कॉलीफ्लावर कोफ्ता (Cauliflower Kofta recipe in Hindi)

Manisha Gupta
Manisha Gupta @cook_18329119

#Ga4
#week10
#cauliflower लौकी का कोफ्ता अघिकतर बनाया जाता है। पर मैने यह गोभी कोफ्ता थोडा हट कर बनाया है शायद आप सबको पसन्द आएगा।

कॉलीफ्लावर कोफ्ता (Cauliflower Kofta recipe in Hindi)

#Ga4
#week10
#cauliflower लौकी का कोफ्ता अघिकतर बनाया जाता है। पर मैने यह गोभी कोफ्ता थोडा हट कर बनाया है शायद आप सबको पसन्द आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 बडा बाउल गोभी कसी हुइ
  2. 2 चम्मचबेसन
  3. 2उबले आलू
  4. 2कटी हरीमिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 3टमाटर
  8. 2 इंचअदरक
  9. 1हरी मिर्च
  10. 1 चम्मचसूखा धनिया
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1 चम्मचकिचनकिंग मसाला
  14. 2 चम्मचबेसन
  15. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  18. 1 चम्मचरोगनी मिर्च
  19. 4 चम्मचतेल
  20. 2 चम्मचदेशी घी
  21. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  22. आवश्यकतानुसार कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कोफ्ता की सामग्री मिला कर अच्छे से डो बना ले।

  2. 2

    डो की छोटी छोटी बॉल्स बना ले। कडाही मे तेल गर्म कर तल ले।सुनहरा रंग होने तक।

  3. 3

    टमाटर, अदरक, हरीमिर्च पीस कर पेस्ट बना ले। पैन मे तेल डाल कर हींग जीरा चटकाए ।पेस्ट डाल कर भूने। कसूरी मेथी व हरा धनिया छोड कर सभी मसाले मिलाए। घीमी आंच पर भूने। बेसन डाल कर भूने। देशी घी डाल कर कडाही छोडने तक भूने। पानी डाले 11/2 गिलास ।कोफ्ते की ग्रे वीपतली रक्खी जाती है। 10 मिनट पका कर कसूरी मेथी व हरा घनि3डाले।कोफ्ते डालने पर कम हो जाती है। बालस को सर्व करते समय ही डाले।

  4. 4

    गर्मागर्म रोटी के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manisha Gupta
Manisha Gupta @cook_18329119
पर

Similar Recipes