शाही लौकी का कोफ्ता (Shahi lauki kofta recipe in Hindi)

Pratima Pradeep
Pratima Pradeep @pratima_parisha
Azamgarh

#home
#mealtime
घर मे सबको पसंद आने वाला ये शाही लौकी कोफ्ता बनायें,और खाने का स्वाद बढायें.

शाही लौकी का कोफ्ता (Shahi lauki kofta recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#home
#mealtime
घर मे सबको पसंद आने वाला ये शाही लौकी कोफ्ता बनायें,और खाने का स्वाद बढायें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
5 सर्विंग
  1. 600 ग्रामलौकी
  2. 1/2 कपऔर3 बडे चम्मच बेसन
  3. 2बडे चम्मच मैदा
  4. 2बडे चम्मच दही
  5. 2बडे चम्मच ताजी मलाई
  6. 2बडे चम्मच मावा
  7. 3मध्यम आकार के प्याज
  8. 3मध्यम आकार का टमाटर
  9. 8-10लहसुन की कलियां
  10. 4हरी मिर्च
  11. 5-6काली मिर्च के दाने
  12. 4लौंग
  13. 2बडी इलायची
  14. 1 छोटा चम्मचजीरा
  15. 5-6काजू
  16. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 2छोटे चम्मच सब्जी मसाला
  19. 1 छोटा चम्मचकिचनकिंग मसाला(ऐच्छिक)
  20. 1 छोटा चम्मचगार्लिक पेस्ट
  21. 2तेजपत्ता
  22. 1 चुटकीहिंग
  23. स्वादानुसारनमक
  24. 4बडे चम्मच +तलने के लिये तेल
  25. थोडी कटी धनिया पत्तियाँ

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    सबसे पहले लौकी को धुलकर ग्रेटर से ग्रेट करके पानी निचोडकर निकाल लें

  2. 2

    अब प्याज टमाटर को धुलकर बडे टुकड़े कर लें,लहसुन,मिर्ची 1/2 जीरा,लौंग,इलायची, काली मिर्च और काजू डालकर मिक्सी मे बारिक पिस लें

  3. 3

    कढाई मे कोफ्ते तलने को तेल गरम करने को रखें,और लौकी मे आधा कप बेसन,मैदा नमक लाल मिर्च और गार्लिक पेस्ट डालकर मिलाकर छोटे छोटे बाल बना लें

  4. 4

    गरम तेल मे तैयार बाल को सुनहरा तल लें, सारे बाल तल लें

  5. 5

    अब सारा तेल निकालकर उसी कढाई मे चार बडे चम्मच तेल डाले, हिंग डालें जीराचटकायें और पिसा हुआ मिश्रण डालकर लगातार चलाते हुये भूनें

  6. 6

    सब्जी मसाला,हल्दी, किचन किंग मसाला डालकर तेल छोडने तक भूनें.दही,मावा और मलाई डालकर अच्छे से मिलाएं

  7. 7

    बाकी बचे बेसन को दोकप पानी मे घोल लें और तैयार मसाले मे डाले, नमक डालकर लगातार चलायें

  8. 8

    जब ग्रेवी अच्छी तरह उबलने लगे तो तले हुये लौकी बाल डाले और थोडा देर पकाकर गैस बंद कर दें, ऊपरसे हरी धनिया पत्तियां डालें

  9. 9

    तैयार शाही लौकी कोफ्ते को चावल के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pratima Pradeep
Pratima Pradeep @pratima_parisha
पर
Azamgarh
मुझे तरह तरह की रेसिपी बनाना ,और लोगों को खिलाना बहुत पसंद है,मैं नई रेसिपी के साथ साथ दादी नानी की रेसिपी भी खुब बनाती हुं ,खाना बनाना मेरा एक मनपसंद शौक है 😊❤️
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes