पोहे चिवड़ा (pohe chivda recipe in Hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#du2021
मिठाई के साथ नमकीन भी सबको पसंद होता है।यह नमकीन भी सबको पसंद आता हैं।जल्दी से बन जाता हैं।दीवाली पर सबके घर पर बनता ही है।

पोहे चिवड़ा (pohe chivda recipe in Hindi)

#du2021
मिठाई के साथ नमकीन भी सबको पसंद होता है।यह नमकीन भी सबको पसंद आता हैं।जल्दी से बन जाता हैं।दीवाली पर सबके घर पर बनता ही है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामपोहे नायलॉन
  2. 1 कपसिंग दाने
  3. 1 कपदलिया
  4. 1/4 कपकाजू
  5. 1/4 कपबादाम
  6. 1/4 कपकिशमिश
  7. 1/4 कपसूखा खोपरा
  8. 2-3हरी मिर्च
  9. 15-20कड़ी पत्ते
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. स्वादनुसारनमक
  12. 1/2 कपतेल
  13. 1/2 कपशुगर पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पोहे को ड्राई रॉस्ट कर ले 1 से 2 मिनट तक।

  2. 2

    अब कढाई में तेल गरम करने रखे।अब तेल गरम होने पर सिंग दाना, दलिया,काजू,बादाम,किशमिश को फ्राई कर ले।

  3. 3

    सब को फ्राई करके पोहे पर डाले।

  4. 4

    अब कड़ी पत्ते,हरी मिर्च डालें।अब ढाककन बंद कर ले ।कड़क होने दे।अब हल्दी पाउडर, नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाये।

  5. 5

    अब उसी कढाई में पोहे तले हुए सभी चीजों को मिला दे ।अब सब को अच्छी तरह से मिलाये।1 से 2 मिनट तक सेके।

  6. 6

    अब शुगरपाउडर डालकर मिक्स करें अब अच्छी तरह से मिलाये।

  7. 7

    चिवड़ा बनकर तैयार है।आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes