खट्टे-मीठे पोहे (khatte meethe pohe recipe in Hindi)

Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
Bhilwara(Raj.)

#BF
आज सुबह के ब्रेकफास्ट यानी नाश्ते में मैंने यह खट्टे मीठे पोहे बनाए हैं जो मेरे घर पर सब को बहुत पसंद है

खट्टे-मीठे पोहे (khatte meethe pohe recipe in Hindi)

#BF
आज सुबह के ब्रेकफास्ट यानी नाश्ते में मैंने यह खट्टे मीठे पोहे बनाए हैं जो मेरे घर पर सब को बहुत पसंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4 लोग
  1. 250 ग्राम पोहे
  2. 2प्याज
  3. 1आलू
  4. 2हरी मिर्च
  5. 10-15करी पत्ते
  6. 10-15मूंगफली के दाने
  7. 1-2 चम्मचतेल
  8. 1चुटकीभर हींग
  9. 1 1/4 चम्मचराई
  10. 1 1/4 चम्मचसौंफ
  11. 1 1/4 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचशक्कर
  15. 1 1/4 चम्मचटाटरी/साइट्रिक एसिड
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. गार्निश करने के लिए
  18. 1/2नींबू
  19. 2 चम्मचहरा धनिया
  20. 1प्याज
  21. आवश्यकतानुसाररतलामी सेव

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री इकट्ठे कर ले हरी मिर्च प्याज़ और आलू को काट ले

  2. 2

    अभी पोए को नल के नीचे चलते हुए पानी से छलनी में डालकर अच्छे से धोएं जितने हम प्याज़ मिर्च और आलू को भूनेगे उतनी देर में यह पोहै फूल कर सॉफ्ट हो जाएंगे जो तीसरे चित्र में है

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे हींग राई जीरा सौंफ और करी पत्ते का तड़का लगाएंगे 1 से 2 मिनट के लिए मूंगफली को इसमें फ्राई करेंगे फिर प्याज़ आलू और हरी मिर्च को इसमें डाल कर एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक डालेंगे ढक कर धीमी से मध्यम आंच पर आलू के सॉफ्ट होने तक इसे भुनेंगे

  4. 4

    जब आलू सॉफ्ट हो जाएंगे तब तक प्याज़ और हरी मिर्च भी अच्छे से पक जाएंगे अब इसमें शक्कर डालकर 1-2 टी स्पून पानी डालेंगे, कुछ सेकंड के लिए इसे मिक्स करेंगे, फिर टाटरी यानी साइट्रिक एसिड भी इसमें डाल देंगे, यह दोनों से पोहे में बहुत ही अच्छा मीठापन और खट्टापन आएगा😋

  5. 5

    इस समय भीगे हुए पोहे में आधी चम्मच धनिया पाउडर और एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर डाल लेंगे फिर इन पोहे को कढ़ाई में डाल देंगे धीमी आंच पर इन्हें अच्छे से मिक्स करके 1 से 2 मिनट के लिए ढक देंगे फिर गैस बंद कर देंगे बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालकर इसमें मिक्स करेंगे

  6. 6

    तैयार है गरमा गरम सुबह का नाश्ता खट्टे मीठे पोहे 🥗हरे धनिए से, रतलामी सेव और प्याज़ से सजा कर इन्हें परोसे आधा नींबू भी रखें 😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
पर
Bhilwara(Raj.)
l ❤ cooking .
और पढ़ें

Similar Recipes