नमकपारे (namakpare recipe in Hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#du2021:----- दोस्तों दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई । दिवाली में घरों की सफाई, रंग- रोगन तो हो चुकी, अब बारी है खरीदारी और कुछ नमकीन बनाने की, जिसे लंबे समय तक रख भी सकते हैं, ऐसे तो दीवाली के शुभ अवसर पर कुछ खट्टा ,कुछ मीठा ,कुछ तीखा और चटपटा तो बनती ही है साथ ही नमकीन हो तो बात ही अलग है। तो चलें इसकी रेसपी पर एक नजर डालें।

नमकपारे (namakpare recipe in Hindi)

#du2021:----- दोस्तों दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई । दिवाली में घरों की सफाई, रंग- रोगन तो हो चुकी, अब बारी है खरीदारी और कुछ नमकीन बनाने की, जिसे लंबे समय तक रख भी सकते हैं, ऐसे तो दीवाली के शुभ अवसर पर कुछ खट्टा ,कुछ मीठा ,कुछ तीखा और चटपटा तो बनती ही है साथ ही नमकीन हो तो बात ही अलग है। तो चलें इसकी रेसपी पर एक नजर डालें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
7 सदस्य के लिए
  1. 500ग्राम मैदा
  2. 1/2 कपमोयन
  3. आवस्यकता अनुसार रिफाइंड ऑयल
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1 +1 चम्मच अजवाइन और मंगरैला
  6. 1 चुटकीमीठा सोडा

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदे में सोडा मिला कर चलनी से चाल ले। अब नमक, अजवाइन और मोयन मिला ले और सख्त आटा लगा ले ।

  2. 2

    इन मैदा के डो को गिले सुति कपड़े से ढक कर रख दे 15 मिनट के लिए। अब छोटी लोई बना ले।

  3. 3

    अब रोटी के तरह पतला बेल ले और पहले लंबाई में फिर चौड़ाई में अपने हिसाब से काटे।

  4. 4

    अब मीडियम फलेम में रिफाइंड ऑयल गर्म करें और कटे हुए नमकीन को तल ले।

  5. 5

    दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तले और टिशू पेपर में निकाल ले और ठंडा होने के बाद इसे कांच की बर्नी में रख कर स्टोर करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes