आलू तंदूरी पराठा (Aloo Tandoori Paratha recipe in Hindi)

Rashmi Raju Manchanda
Rashmi Raju Manchanda @cook_27516721
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
2people
  1. 4-5आलू उबले हुए
  2. 1-2बारीक कटे हुए प्याज
  3. 1-2बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचअमचूर
  5. 1 (1/4 चम्मच)अजवाइन
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचसूखी मेथी
  8. 1 (1/4 चम्मच)काली मिर्च
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 200 ग्रामआटा
  11. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले गुनगुने पानी से आटा गूंद लें

  2. 2

    अब अब चार से पांच उबले हुए लें और उन्हें ठंडा करके उन्हें अच्छे से मैश कर ले

  3. 3

    अब इसमें बारीक कटे हुए प्याज़ हरी मिर्च और नमक को छोड़कर बाकी सभी मसाले डाल दें और अब इसको अच्छे से मिक्स कर लो याद रहे अभी नमक नहीं डालना है नहीं तो आलू पानी छोड़ देंगे

  4. 4

    अब एक लोहे वाला तवा ले और उसे अच्छे से गर्म करें तवा लोहे वाला ही होना चाहिए नॉन स्टिक नहीं

  5. 5

    अब एक आटे का पेड़ा ले और उसे बेलें सबसे पहले उसमें नमक डालें और जो मैच किया हुआ आलू है उसे भर ले अब रोटी बेलें और जो साइड हमने तवे पर डालनी है उस साइड पर अच्छे से पानी लगा ले याद रहे तवा अच्छे से गर्म होना चाहिए

  6. 6

    अब बिली हुई रोटी को तवे पर डाल दीजिए जब रोटी पर बबल्स उठने लगे तो तवे को पलट कर रोटी शेक लीजिए 2 से 3 मिनट में आप की रोटी रेडी हो जाएगी इसे गरम गरम मक्खन या घी के साथ परोसिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Raju Manchanda
Rashmi Raju Manchanda @cook_27516721
पर

Similar Recipes