मटर कचौड़ी (Matar kachori recipe in hindi)

Reema Makhija
Reema Makhija @cook_10014919
Bilaspur (Chhattisgarh)
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 लोगों के लिए
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/4 कपसूजी
  3. 2 चम्मचघी
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1 कपमटर दरदरा पिसा
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1/2 चम्मचसौंफ
  9. 1/2 चम्मचधनिया दरदरा
  10. 2हरी मिर्च कटी हुई
  11. 1 चम्मचलहसुन कटा हुआ
  12. 1प्याज कटा हुआ
  13. 2 चम्मचमेथी कटी हुई
  14. 2 चम्मचधनिया कटा हुआ
  15. 1/2 चम्मचअमचूर
  16. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  17. 1/2 चम्मचहल्दी
  18. 1/4 चम्मचगर्म मसाला
  19. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  20. 2 चम्मचपनीर मैश किया
  21. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    आटे में सूजी, नमक और घी डाल कर मिला लिए और पनीर के पानी से आटा गुंध लिए |

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म कर के जीरा, सौंफ, धनिया, लहसुन, प्याज डाल कर भून लिए फिर मटर, मेथी और हरी मिर्च डाल कर भून लिए |

  3. 3

    फिर नमक और सारे मसाले डाल कर पनीर और हरा धनिया मिलाकर भून लिए फिर उतार कर ठंडा कर लिए |

  4. 4

    अब आटे से लोई लेकर छोटी छोटी पुरियां बेल कर बीच में मिश्रण रखकर बंद कर दिए और थोड़ा-थोड़ा बेल लिए |

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म कर मीडियम आंच में तल लिए और गरमागरम सर्व किए,चाहे तो तोड़ कर दही,चटनी के साथ सर्व किए |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reema Makhija
Reema Makhija @cook_10014919
पर
Bilaspur (Chhattisgarh)
Cooking is my passion.
और पढ़ें

Similar Recipes