मटर कचौड़ी (Matar kachori recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4 लोग
  1. 200 ग्राममैदा
  2. 400 ग्राममटर
  3. 2 इंच अदरक का टुकड़ा
  4. 5 हरी मिर्ची
  5. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  6. 1 टी स्पून नमक
  7. 1 टी स्पून जीरा
  8. 1 टी स्पून हल्दी
  9. 1 टी स्पून धनिया पाउडर
  10. 1 लीटर तेल
  11. 1/2 टी स्पून अजवाइन
  12. 1 टी स्पून देगी मिर्च
  13. 1 टी स्पून चाट मसाला
  14. 1/2 चुटकी हींग
  15. 2 टेबल स्पून बेसन

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मैदा में स्वाद अनुसार नमक डालकर छान लेते है फिर उसमें तेल ओर अजवाइन को डालकर मिलाकर एक मूठी बनकर देखते है बन जाती है तो हम एक सॉफ़्ट आटा लगते है उसको ढक कर 10 मिनट के लिये रख देते है

  2. 2

    मेरे पास मटर पहले से ही थी उनको फ्रिज से बाहर निकालकर रख लिया था पहले से धुली हुई थी ठंडा होने के बाद मटर में अदरक ओर हरी मिर्ची को डालकर दरदरा पिस लेते है फिर एक कढ़ाई में तेल गरम होने के बाद हींग ओर जीरा डालते है ओर बेसन को डालकर भून लेते है जिस से उसमें कच्चा पन ना हो ओर मटर भी मिलने के बाद बिखरे नहीं।

  3. 3

    अब बेसन भून जाने के बाद उसमें सभी मसाले डालते है ओर पिसी मटर को डालकर उसको भूनते है जब थोड़ा मसाला सूख जाने पर उसकी छोटी छोटी बॉल के आकार के गोली बनाते है अब हम मैदा के लोई को मिश्रण के लोई से बड़ा आकर के लेते है ओर मिश्रण को भरकर तैयार करते है।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल डालकर अच्छा गरम करते है ओर धीमी आँच पर तेल में कचौड़ी को डालते है जब कचौड़ी तेल के ऊपर आ जाती है तभी हमको पलटा से पलटना चाहिये इस प्रकार हम अपनी मटर की कचौड़ी को गोल्डन तलते है धीमी आँच पर तलने से कचौड़ी अंदर तक सिकती है ओर करारी बन जाती है हम मटर की कचौड़ी को सर्दी के मोसम में 20 दिन तक स्टोर कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes