पनीर पराठा (Paneer paratha recipe in hindi)

भावना जोशी
भावना जोशी @Bhanu17
Banglore

सर्दियों के मौसम में 'पनीर परांठे' का आनंद लें | खुद भी खाएं और औरो को भी खिलाएं
#pp

पनीर पराठा (Paneer paratha recipe in hindi)

सर्दियों के मौसम में 'पनीर परांठे' का आनंद लें | खुद भी खाएं और औरो को भी खिलाएं
#pp

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30  मिनट
2 से 4 व्यक्ति
  1. 200 ग्रामपनीर कद्दूकस किया हुआ
  2. 1 छोटाबारीक कटा हुआ प्याज़
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 चम्मचहरा धनियां बारीक कटा हुआ
  5. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचभूना हुआ जीरा पाउडर
  8. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. सफेद नमक/ काला नमक स्वादनुसार
  10. देसी घी / ऑयल

कुकिंग निर्देश

30  मिनट
  1. 1

    ◆सबसे पहले पनीर पराठे के लिए आटा तैयार कर लें | आटा न ज्यादा सख्त होना चाहिए ना ज्यादा नरम |

  2. 2

    ◆उसके बाद ऊपर दी गई सारी सामग्रियों को एक बर्तन में लेकर अच्छे से मिला लें, और मिश्रण तैयार कर लें|

  3. 3

    ◆अब एक छोटे आकर की आटे की लोई बनाए और उसको थोड़ा सा हाथों की सहायता से फैलाए, फिर उसमें पनीर का तैयार किया गया मिश्रण डालें |

  4. 4

    ◆मिश्रण का इस्तेमाल इतना करें की आपको परांठे को बेलते वक़्त परेशानी न हो और मिश्रण बाहर ना निकले |

  5. 5

    ◆अब उसपर थोड़ा सूखा आटा छिड़क कर हल्के हाथों से बेले और उसे अच्छे से एक गोल आकार दें |

  6. 6

    ◆अब गैस पर एक तवा रखें जब तवा गरम हो जाए तब पराठे को तवे पर डालें |

  7. 7

    ◆जब पराठा एक तरह से गोल्डन ब्राउन हो जाए, उसके ऊपर घी या तेल लगाएं |

  8. 8

    ◆फिर दूसरी तरफ से भी अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं और घी या तेल लगाएं |

  9. 9

    ◆जब पराठा दोनो तरफ से अच्छे से बन जाए तो एक प्लेट में निकाल कर गरमा गर्म परोसें |

  10. 10

    ◆पनीर पराठा आप चटनी, सॉस, दही आचार और मक्खन के साथ गरमा गर्म परोसें 😋

  11. 11

    धन्यवाद🙏

  12. 12

    अगर आप लोगों को मेरी रेसिपी पसंद आये तो कृपया करके लाइक, शेयर और कंमेंट करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
भावना जोशी
पर
Banglore
I ❤️ cooking ,Cooking is my passion,ख़ुद भी खाओ औरो को भी खिलाओ 😊😊
और पढ़ें

Similar Recipes