भरवा मूली इन पत्ता ग्रेवी(Bharwa mooli in patta gravy recipe in Hindi)

Dietician saloni
Dietician saloni @Dietician_saloni

#winter2
बहोत ही बेहतरीन डिश है।मेरी अपनी रेसिपी है।

भरवा मूली इन पत्ता ग्रेवी(Bharwa mooli in patta gravy recipe in Hindi)

#winter2
बहोत ही बेहतरीन डिश है।मेरी अपनी रेसिपी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 3मूली ओर उसके पत्ते
  2. 2प्याज़
  3. 5-6कली लहसुन
  4. 5हरी मिर्च
  5. 1/2 चम्मचमैथीदाना
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मचसौंफ
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री इकट्ठा करें।मूली ओर पत्तो को अच्छे से धोएं।

  2. 2

    पेन में आधा चम्मच तेल डाल के गेस ओन करे और उसमें मेथीदाना, जीरा,सौंफ डाल के भुने।फिर लहसुन,प्याज़ नमक,मीर्च पाउडर,हल्दी और अमचूर पाउडर डालके भुने।अब ठंडा होने पर इसकी पेस्ट बना ले और मूली को छोटा छोटा काट के उसमे होल बनाकर ये पेस्ट उसमे भरे।फिर उसी पेन में 1 चम्मच तेल डालकर मूली को उसमे ढककर 5 से 7 मिनट हल्की आँच पर पकाये।

  3. 3

    अब मूली के पत्तो को काट ले,1 प्याज़ कटे ओर हरी मिर्च डाल के मिक्सी में पेस्ट बना ले अब पेन में 1 चम्मच तेल डालके यह पेस्ट डाले और भून लें।उसमे नमक और धनिया पाउडर दाल के अच्छे से भुने ओर ग्रेवी रेडी करे|

  4. 4

    मूली के पत्तो की ग्रेवी में भरवा मूली दाल के सर्वे करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dietician saloni
Dietician saloni @Dietician_saloni
पर

Similar Recipes