मूली की भुजिया (mooli ki bhujiya recipe in Hindi)

Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2मूली के पत्ते
  2. 1/2मूली
  3. स्वादानुसारहींग
  4. 1 चम्मचअजवाइन
  5. 1साबुत लाल मिर्च
  6. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  7. आवश्यकतानुसारधनिया पाउडर
  8. स्वादानुसारगरम मसाला
  9. आवश्यकतानुसारखटाई
  10. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मूली के पत्तों को बारीक काट लेंगे और मूली को भी बारीक काट लेंगे

  2. 2

    अब मूली के पत्तों को पानी से अच्छे से धो लेंगे

  3. 3

    कुकर में 1-2 सिटी लगा लेंगे

  4. 4

    उबलने के बाद उसे छलनी में निकालकर हाथाे से दबाकर उसका पानी निकाल देंगे

  5. 5

    अब कढ़ाई लेंगे उसमें हींग अजवाइन साबुत मिर्च धनिया पाउडर डालकर मूली के पत्तों को डालेंगे

  6. 6

    अब नमक मिर्च गरम मसाला खटाई डालकर सिम गैस पर भूनने के लिए रख देंगे थोड़ी थोड़ी देर में चलाते रहेंगे इस तरह मूली की भुजिया बनकर तैयार है पराठे के साथ बहुत अच्छी लगती है आप भी बनाइए है ऐसे मूली की भुजिया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
पर

Similar Recipes