ढाबा स्टाइल मशरूम बेबी कॉर्न सब्जी (dhaba style mushroom babycorn sabzi recipe in Hindi)

Aruna Purwar
Aruna Purwar @Aruthecookpadfan
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
दो लोग
  1. 250 ग्रामबटन मशरूम
  2. 100 ग्राम बेबी कॉर्न
  3. 2छोटी शिमला मिर्च
  4. मसाले के लिए
  5. 1बड़ी प्याज
  6. कुछकली लहसुन
  7. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा अदरक
  8. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  12. आवश्यकतानुसारखड़े मसाले
  13. 1 छोटा चम्मचदही
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले बेबी कॉर्न और मशरूम को साफ पानी में धोकर उबलते हुए पानी में 5 से 10 मिनट के लिए डाल दें ताकि वह अच्छे से साफ हो सके और अब मन पसंद के टुकड़ों में काट लें

  2. 2

    मशरूम और बेबी कॉर्न,शिमला मिर्च के बड़े-बड़े टुकड़े कर लें और प्याज़ और थोड़ा सा तेल डालकर थोड़ी देर के लिए इसको सोते कर ले

  3. 3

    कटी हुई प्याज़ अदरक लहसुन और बाकी सूखे मसालों के साथ मसाला पीस लें जब मसाले थोड़ा भुन जाए तो उसमें एक चम्मच दही भी मिला दे

  4. 4

    अब मसाले को अच्छी तरीके से पका लीजिए और फ्राई किए हुए मशरूम बेबी कॉर्न और शिमला मिर्च को डाल दीजिए और स्वादानुसार नमक मिला दीजिए

  5. 5

    लीजिए आपके ढाबा स्टाइल मशरूम बेबी कॉर्न तैयार हैं आप ऐसे पूरी,नान के साथ एंजॉय कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aruna Purwar
Aruna Purwar @Aruthecookpadfan
पर

Similar Recipes