मशरूम-बेबी कार्न कबाब (Mushroom baby corn kabab recipe in Hindi)

Er. Amrita Shrivastava
Er. Amrita Shrivastava @amrita_1905
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
3 सर्विंग
  1. 10-12- बटन मशरूम
  2. 5-6बेबी कार्न
  3. 2- आलू (उबले)
  4. 1- प्याज (बारीक कटी हुुुई)
  5. 5-6 चम्मच- कार्न फ्लोर
  6. 1 चम्मच- तेल
  7. 1 छोटी चम्मच- जीरा
  8. 1 छोटी चम्मच- अदरक-लहसुन पेस्ट
  9. 1 छोटी चम्मच- लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मच- हल्दी पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मच- जीरा पाउडर (भुुुना)
  12. 1 चम्मच- गरम मसाला
  13. 4-5 चम्मच- हरी धनिया (कटी हुई)
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    एक कडाही मे तेल गरम करें, और जीरा डाले।

  2. 2

    जैसे ही, जीरा कडकने लगे, प्याज को डाले और, गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं। अदरक-लहसुन पेस्ट डाले।

  3. 3

    अब कटे हुए मशरूम डाले और 2-3मिनट पकाएं। अब किसे हुए बेबी कार्न डाले।

  4. 4

    अब सभी मसाले डाले और अच्छे से मिला लें। 1 मिनट पकाएं और गैस बंद कर दे।

  5. 5

    अब इसे दरदरा पीस लेंं। अब इसमें आलू और कार्न फ्लोर मिला लें। अब कटी हुई हरी धनिया मिलाएं और मिश्रण तैयार कर लें।

  6. 6

    अब सींक पर मिश्रण लगाएँ।

  7. 7

    अब एक पेन मे तेल डाल कर गरम करें, और मिश्रण लगे सींक रखें। अब इन्हें चारो तरफ ब्राउन होने तक पकाएं। कबाब तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Er. Amrita Shrivastava
पर
Mumbai
I am Amrita Shrivastava a passionate mechinical engineer, accidently passion of inventing and desinging switched from hardcore machinery to delicious receipes. Today, I am still that same mechnical engineer experimenting with different ingredients, tastes and textures. Now cooking is love as it provides food for the soul.
और पढ़ें

कमैंट्स (22)

Similar Recipes