ढाबा स्टाइल तड़के वाली तुअर की दाल(Dhaba style tadke wali tuver ki dal recipe in Hindi)

jyotibhagwani
jyotibhagwani @cook_26706016

ढाबा स्टाइल तड़के वाली तुअर की दाल(Dhaba style tadke wali tuver ki dal recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोग
  1. 2 कपतुअर की दाल
  2. 2प्याज बारीक कटे हुए
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1पिंच हींग
  10. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हरा धनिया
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. तेल या घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल 20 मिनट के लिए भिगो देगे|

  2. 2

    अब दाल को 3-4 पानी से धो लेगे फिर दाल मे 2 गिलास पानी हल्दी नमक डालकर 2-3 सिटी लगायेगे।

  3. 3

    अब कड़ाई मे हींग जीरा डालेगे फिर कटा हुआ प्याज़ डालेगे।

  4. 4

    प्याज पिकं होने पर उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डालेगे।

  5. 5

    जब प्याज़ सुनहरा हो जाए तो उसमे हरी मिर्च टमाटर डालकर नरम होने तक पकायेगे फिर नमक लाल मिर्च हल्दी डालेगे ओर ढक्कन लगा के 2 मिनट मध्यम आंच पे पकायेगे|

  6. 6

    जब ग्रैवी तेल छोडने लगे तो ग्रेवी मे उबली हुई दाल डालेगे ओर 3-4 मिनट तक पका के गैस बंद कर देगे।

  7. 7

    अब फ्राई पेन मे थोड़ा सा तेल गरम करेगे हींग जीरा साबुत लाल मिर्च का तडका लगा के दाल मे डाल देगे ओर ऊपर से हरा धनिया डालेगे तैयार है गरमा गरम ढाबा स्टाइल तड़के वाली तुअर की दाल।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
jyotibhagwani
jyotibhagwani @cook_26706016
पर

कमैंट्स

Similar Recipes