मखाना काजू कोप्ता (makhana kaju kofta recipe in Hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960

मुझे मखाना बहुत पसंद है इसलिए मैंने उसके कोफ्ते बनाये और सभी ने पसंद किया ।
#GA4 #WEEK13
मखाना

मखाना काजू कोप्ता (makhana kaju kofta recipe in Hindi)

मुझे मखाना बहुत पसंद है इसलिए मैंने उसके कोफ्ते बनाये और सभी ने पसंद किया ।
#GA4 #WEEK13
मखाना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. कोप्ता
  2. 50 ग्राम काजू
  3. 100 ग्राम मखाना गरम पानी में 15 मिनट भिगोये हुये
  4. स्वादानुसार, नमक ,
  5. 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मच रोस्टेड मैदा,
  7. 2 चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया,
  8. ,2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
  9. 2 उबले और छिले आलू,कोफ्ते में भरने के लिए काजू,
  10. ग्रेवी
  11. 3 चम्मच तेल,
  12. 4 चम्मच प्याज, लहसुन, अदरक और फल्लीदाना पेस्ट,
  13. 2 चम्मच मखाना काजू पेस्ट,
  14. 2 चम्मच दही,
  15. 4 चम्मच टोमेटो प्यूरी,
  16. 2 चम्मच गरम मसाला,
  17. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर,
  18. 2 चम्मच काश्मिरी लाल मिर्च पाउडर,
  19. 2 चम्मच धनिया पाउडर,
  20. 1 चम्मच जीरा पाउडर
  21. स्वादानुसार,,नमक
  22. 1प्याज बारीक कटी हुई,
  23. ¼ कप ग्रेटेट पनीर,
  24. 4 चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया ।

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    कोप्ता:--1.भीगे हुए काजू और मखाना को पीसकर पेस्ट बनायें, नमक स्वादानुसार,काली मिर्च पाउडर,उबले और छिले मैश आलू, रोस्टेड मैदा, हरा धनिया, हरी मिर्च इन सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलायें।

  2. 2

    .उपरोक्त मिश्रण से कोफ्ते बनायें कोफ्ते के बीच में एक- एक काजू रखकर कोफ्ते को सुखे मैदे में रोल करें । 15 मिनट बाद गरम तेल में डालकर गोल्डन ब्राउन तलें ।

  3. 3

    ग्रेवी:-- 4.एक पैन में तेल गरम करें उसमें प्याज़ डालकर हल्का लाल होने तक भुनें उसमें अदरक लहसुन प्याज़ और फल्लीदाना पेस्ट और काजू मखाना पेस्ट डालकर धीमी आंच पर 5-7 मिनट भुनें ।

  4. 4

    दही में सभी पाउडर मिलाकर डालें, धीमी आंच पर 5-7 मिनट भुनें उसमें नमक और टोमेटो प्यूरी डालकर मिलायें,4-5 मिनट भुनें । 1 कप पानी डालकर पकायें, गैस बंद करके उसमें ग्रेटेट पनीर और हरा धनिया डालकर मिलायें।

  5. 5

    सर्विंग प्लेट में पहले ग्रेवी डालकर बीच में कोफ्ते रखकर रोस्टेड मखाना और हरा धनिया डालकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes