काजू मखाना करी (Kaju makhana curry recipe in hindi)

Deepti Nema
Deepti Nema @cook_27537979

#GA4#week13

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1 छोटी कटोरी काजू
  2. 1 कटोरीमखाने
  3. 1बड़ी प्याज़
  4. 2टमाटर
  5. 3-4कली लहसुन
  6. 1 छोटा टुकड़ा अदरक
  7. 1 छोटी चम्मचदालचीनी
  8. 2बड़ी इलायची
  9. 1/2 चम्मचराई
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 2 चम्मचअमूल बटर
  15. धनिया पत्ते गार्निशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    काजू मखाना करी बनाने के लिए हम काजू और मखाने को आधे चम्मच बटर में हल्की आंच पर रोस्ट कर लेंगे।

  2. 2

    एक पैन में बटर डाल कर दालचीनी और बड़ी इलायची डाल कर हल्का पकाएंगे फिर इसमें जीरा और राई का तड़का लगाकर प्याज़,लहसुन,हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालेंगें और सुनहरा होने तक पका लेंगे फिर टमाटर की प्यूरी बनाकर उसमें डाल देंगे। इसे हम किनारों से तेल छोड़ने तक पकाएंगे।

  3. 3

    4- 5 काजू और 7-8 मखाने का पेस्ट बनाकर इस ग्रेवी में मिला देंगे।

  4. 4

    ग्रेवी में धनिया और हल्दी मिलाएंगे।एक उबाल आने के बाद इसमें रोस्ट किये हुए मखाने और काजू डाल देंगे।

  5. 5

    Yummm काजू मखाना करी तैयार है।इसे धनिया से गार्निश कीजिये और गरमा गरम सर्व कर दीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Nema
Deepti Nema @cook_27537979
पर

Similar Recipes