पालक पनीर कोप्ता विथ ग्रेवी(Palak Paneerkofta with gravy recipe in hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960

यह कोप्ता टेस्टी और हेल्दी है
#GA4 #WEEK 20
कोप्ता

पालक पनीर कोप्ता विथ ग्रेवी(Palak Paneerkofta with gravy recipe in hindi)

यह कोप्ता टेस्टी और हेल्दी है
#GA4 #WEEK 20
कोप्ता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
2 सर्विंग
  1. कोप्ता:--
  2. 3-4 टेबल स्पुन पालक प्यूरी,
  3. 500 ग्राम उबले और छिले मैश आलू,
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 टी स्पुन जीरा पाउडर,
  6. 1 टी स्पुन व्हाइट पेपर पाउडर,
  7. 1 टी स्पुन ग्रेटेट अदरक,
  8. ,1टी स्पुन कसूरी मेथी
  9. , 1 टी स्पुन सौंफ
  10. कार्नफ्लार का घोल,
  11. आवश्यकतानुसार ब्रेड क्रम्स, तलने के लिए तेल ।
  12. ग्रेवी:--
  13. 3 टेबल स्पुन तेल
  14. 4 टेबल स्पुन, प्याज, लहसुन, अदरक और फल्लीदाना पेस्ट,
  15. 2 टेबल स्पुन मखाना काजू पेस्ट,
  16. 2 टेबल स्पुन दही,
  17. 4 टेबल स्पुन टोमेटो प्यूरी,
  18. 2 टी स्पुन गरम मसाला,
  19. 1/2टी स्पुन हल्दी पाउडर,
  20. 2 टी स्पुन काश्मिरी लाल मिर्च पाउडर
  21. 2 टी स्पुन धनिया पाउडर,
  22. 1 टी स्पुन1 टी स्पुन जीरा पाउडर
  23. स्वादानुसार,,नमक
  24. 1 प्याज़ बारीक कटी हुई,
  25. 1/4 कपग्रेटेट पनीर
  26. ,4 टेबल स्पुन बारीक कटा हुआ हरा धनिया ।

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    .कोप्ता:--आलूओं में नमक, कसूरी मेथी, अदरक, जीरा पाउडर, व्हाइट पेपर पाउडर, सौंफ और पालक प्यूरी डालकर मिलायें, आवश्यकतानुसार ब्रेड क्रम्स मिलाकर डोह की तरह बनाये ।

  2. 2

    ब्रेड क्रम्स में नमक और व्हाइट पेपर पाउडर मिलायें । 5.आलू मिश्रण की टिकिया में पनीर की टिकिया भरकर कोफ्ते बनायें।ब्रेड क्रम्स में रोल करके कार्नफ्लार के घोल में डुबो कर फिर से ब्रेड क्रम्स में रोल करके कोफ्ते का आकार दें।

  3. 3

    फ्रीज़ में 2 घंटे रखकर गरम तेल में डालकर गोल्डन ब्राउन तलें |

  4. 4

    एक पैन में तेल गरम करें उसमें प्याज़ डालकर हल्का लाल होने तक भुनें उसमें अदरक लहसुन प्याज़ और फल्लीदाना पेस्ट और काजू मखाना पेस्ट डालकर धीमी आंच पर 5-7 मिनट भुनें । हरी चटनी

  5. 5

    दही में सभी पाउडर मिलाकर डालें, धीमी आंच पर 5-7 मिनट भुनें उसमें नमक और टोमेटो प्यूरी डालकर मिलायें,4-5 मिनट भुनें ।

  6. 6

    1 कप पानी डालकर पकायें, गैस बंद करके उसमें ग्रेटेट पनीर और हरा धनिया डालकर मिलायें।गरम गरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes