टोमाटो लॉलीपॉप (Tomato Lollipop Recipe In Hindi)

SM's Kitchen
SM's Kitchen @cook_26951015

#sf

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  2. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  3. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  4. आवश्यकतानुसारकटा हुआ हरा धनिया
  5. स्वाद अनुसारकटा हुआ हरा मिर्च
  6. चुटकीभर हल्दी पउडर
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. 1/2 छोटी चम्मचकलौंजी
  9. 1बड़ी चम्मच चावल का आटा
  10. आवश्यकतानुसारउबले किया हुआ मटर
  11. आवश्यकतानुसारभूना हुआ मूंगफली
  12. 1मीडियम साइज कटा हुआ प्याज
  13. 1 कपबेसन
  14. 2बड़े आलू उबले किया हुआ और गूंथा हुआ
  15. 4उबले किया हुआ गोभी के फूल
  16. 4टमाटर को अंदर से स्कूप किया हुआ
  17. आवश्यकतानुसाररिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक चममच रिफाइंड तेल को कढ़ाई में डाले और प्याज़ को डालकर हल्का फ्राई कर ले,साथ में थोड़ा नमक भी डाले।

  2. 2

    प्याज हल्का फ्राई होने के बाद हरा मिर्च और हल्दी डाले और मिला ले।

  3. 3

    अब उबले किया हुआ हरा मतार डाल दे और सबको अच्छे से मिला ले।

  4. 4

    मटर जब हल्का फ्राई हो जाए तो उसमें उबले किया हुआ आलू, धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डालकर मिला लें।

  5. 5

    अब अंत में मूंगफली और कटा हुआ धनिया मिलकर गैस को बन्द कर दे।

  6. 6

    अब इस स्टफिंग को एक एक टमाटर के अंदर डालना है, और गोभी को उपर से डालकर बन्द कर लेना है।

  7. 7

    इसके बाद बेसन में थोड़ा नमक,लाल मिर्च पाउडर, कलोंजी,और हल्दी डालकर पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें।

  8. 8

    अब एक एक टमाटर को बेसन के घोल में डालकर रीफाइन तेल में फ्राई कर लें और गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SM's Kitchen
SM's Kitchen @cook_26951015
पर

Similar Recipes