उड़द और चने की दाल के फरे (Urad aur chane ki dal ke fare recipe in hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
Lucknow

#sf

उड़द और चने की दाल के फरे (Urad aur chane ki dal ke fare recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#sf

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीचावल का आटा
  2. 1/4कटोरी उड़द की दाल
  3. 1/4 कटोरीचने की दाल
  4. 3/4 चम्मचहींग
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मचगर्म मसाला
  8. 1/2 चम्मचथनिया पाउडर
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  10. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चने की दाल व उड़द की दाल को धोकर 2घंटे के लिए भिगो देते हैं और पानी निकाल कर मिक्सी में दरदरा पीस लेते हैं ।

  2. 2

    एक बाउल में निकाल कर उसमें सभी मसाले डालकर चलाते हैं मिक्स कर लेते है

  3. 3

    एक बर्तन में पानी गर्म करके उसमें चावल के आटे को डाल कर 10मिनट के लिए फूलने को रख देते हैं और मुलायम डो

  4. 4

    तैयार कर लेते है डो की छोटी छोटी लोइयां बना कर पतली पतली बेल लेते हैं और उसमें मिश्रण रखकर हल्का सा दोनो तरफ से हल्का सा मोड़ देते हैं है इसी तरह से

  5. 5

    सारी गुजिया बना लेते है

  6. 6

    कढाई में पानी गर्म कर लेते हैं और छलनी को अच्छे से चिकना कर के सारी गुजियों को रख कर 10मिनट के लिए धीमी आंच मे ढक कर पकाते हैं और 10मिनट के बाद चाकू की सहायता से चेक कर लेते है चाकू में यदि चिपके नहीं तो फरे तैयार हैं इसे एक प्लेट में निकाल लेते है ।

  7. 7

    चावल के फरे तैयार हैं इसे चटनी के साथ गर्मा गर्म सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes