देसी फ्यूज़न चाट (desi fusion chaat recipe in Hindi)

Geetanjali Awasthi
Geetanjali Awasthi @Geetanjali_Awasthi
Kanpur

#sf
आज चाट को मैने टाको शैल मे बनाया है। यह बड़े और बच्चों दोनों को बहुत पसंद आती है।

देसी फ्यूज़न चाट (desi fusion chaat recipe in Hindi)

#sf
आज चाट को मैने टाको शैल मे बनाया है। यह बड़े और बच्चों दोनों को बहुत पसंद आती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 1.5 कपगेहूँ का आटा
  2. 2 चम्मचसूजी
  3. 2 चम्मचघी
  4. 1/4 चम्मचअजवाइन
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 कपहरा धनिया कटा हुआ
  9. 1/2 कपउबला आलू छोटे टुकड़ो में कटा हुआ
  10. 1/4 कपटमाटर बारीक कटा हुआ
  11. 1/4 कपबारीक कटा हुआ प्याज़
  12. 2 चम्मचभुनी हुई मूंगफली
  13. 2 टेबल स्पूनमसाला चना दाल
  14. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  15. 6 चम्मचइमली की मीठी चटनी
  16. 2 चम्मचधनिया पुदीना की तीखी चटनी
  17. 1 चम्मचचाट मसाला
  18. 1/2 कपफेटा हुआ ताज़ा दही
  19. 1/4 कपबेसन के सेव
  20. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  21. 1 चम्मच नींबूका रस
  22. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक बरतन में आटा, सूजी और घी को हाथो से अच्छी तरह मिला लें। अब इसमे लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अजवाइन, हरा धनिया और नमक मिला दीजिए। अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूथ लीजिए। अब इसे गीले कपड़े से ढक कर आधे घंटे के लिए रख दीजिए।

  2. 2

    अब आटे को दो भागों में बांट लीजिए। अब एक भाग को लीजिए और उसको हाथों से दबाकर चपटा कर लीजिए और बेलन की सहायता से उसको ना ज्यादा पतला और ना ही ज्यादा मोटा बेल लीजिए। एक कटोरी की सहायता से उसको गोल-गोल आकार में काट लीजिए।

  3. 3

    एक कड़ाई में तेल डालकर गरम करें। अब इसमें अपने टाको शेल्स जो हमने काट कर रखे हैं डाल दीजिए। अब इनको धीमी आंच पर फ्राई करें। फ्राई करते समय एक चिमटे की सहायता से इनको आधा फोल्ड करें अब इनको तब तक फ्राई करें जब तक यह क्रिस्पी और गोल्डन ब्राउन ना हो जाए। अब इन्हे कड़ाई से निकाल कर एक प्लेट में रख ले और इन्हें ठंडा होने दें।

  4. 4

    एक कटोरे में उबले हुए आलू, टमाटर, प्याज, मसाला चना दाल, मूंगफली के दाने, बेसन के सेव हरी मिर्च, मीठी चटनी, हरी तीखी चटनी, हरा धनिया, नींबू का रस, चाट मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को टाको शैल के अंदर फिल करें। उसके ऊपर से दही, खट्टी चटनी, मीठी चटनी डाल दें और उसके ऊपर थोड़े से सेव डालकर सजाएं हमारी टाको चाट तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetanjali Awasthi
Geetanjali Awasthi @Geetanjali_Awasthi
पर
Kanpur

Similar Recipes