घुघरा चाट (ghughra chaat recipe in Hindi)

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly

#GA4
#week4
#Ghaghra

गुजरात का फेमस तीखा घुघरा चाट
यह गुजरात की फेमस डिश है मैंने इसे आज चाट की तरह बनाया है यह बहुत ही स्वादिष्ट लगी

घुघरा चाट (ghughra chaat recipe in Hindi)

#GA4
#week4
#Ghaghra

गुजरात का फेमस तीखा घुघरा चाट
यह गुजरात की फेमस डिश है मैंने इसे आज चाट की तरह बनाया है यह बहुत ही स्वादिष्ट लगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 500 ग्रामआलू
  3. 100 ग्रामसफेद मटर
  4. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  5. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हरा धनिया
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 2 चम्मचमोयन के लिए तेल
  11. 1 कटोरीहरी चटनी
  12. 1 कटोरीखट्टी मीठी चटनी
  13. 1/2 कपबारीक सेव
  14. आवश्कता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मटर को रात भर पानी में भिगोकर रख दे इसमें नमक डालकर उबाल ले आलू भी उबाल कर छील ले

  2. 2

    मैदा में थोड़ा सा नमक और तेल डालकर पराठे से नरम आटा गूंद ले आटे को ढककर 10 मिनट के लिए रख दें

  3. 3

    10 मिनट बाद आटे में तेल लगा कर फिर से मल ले बराबर लोहिया तोड़ ले

  4. 4

    आप फीलिंग तैयार करें आलू को हाथ से मसाला ले अब इसमें नमक हल्दी गरम मसाला थोड़े से मटर भी मिला लेऔर धनिया डालकर अच्छी तरह से मिला ले आपकी फीलिंग तैयार है

  5. 5

    अब एक पूरी बेले लंबाई में ऐसे पिक्चर में दिखाई गई है 2 टेबलस्पून फीलिंग रख कर किनारों से पानी लगा दे और किनारे हाथ से फोल्ड कर दें आप इसे गुजिया बनाने वाले मोल्ड से भी बना सकते हैं

  6. 6

    की तरफ से सभी घुघरा बना ले कढ़ाई में तेल गरम होने रख दे तेल गरम होने के बाद गैस को मीडियम कर दें और घुघरा फ्राई कर ले

  7. 7

    एक प्लेट में रखकर चम्मच से बीच में छेद करें और इसके अंदर मीठी चटनी डालें इसके ऊपर हरी चटनी डालें और ऊपर से मटर डाल दे

  8. 8

    अब इसके ऊपर प्याज़ डालें सेव डालें थोड़ा सा हरा धनिया डालें और ऊपर से थोड़ी मीठी चटनी डालकर सर्व करें

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes