खमण ढोकला (Khaman dhokla recipe in hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#sf
(खमण ढोकला गुजरात का प्रसिद्ध डिश है पर इसे हर जगह पसंद किया जाता है, ऑर बनाया जाता है,ये गुजराती लौंग इसे नाश्ते में खाते हैं, इसलिए ये नाश्ते के लिए उपयुक्त है)

खमण ढोकला (Khaman dhokla recipe in hindi)

#sf
(खमण ढोकला गुजरात का प्रसिद्ध डिश है पर इसे हर जगह पसंद किया जाता है, ऑर बनाया जाता है,ये गुजराती लौंग इसे नाश्ते में खाते हैं, इसलिए ये नाश्ते के लिए उपयुक्त है)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट माइक्रोवेव में
4 लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1बड़ी चम्मचअदरक मिर्च का पेस्ट
  3. 2 चम्मचतेल
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1 नींबूका रस
  6. 1 चम्मच चीनी
  7. 2 चम्मच ईनोफ्रूट नमक
  8. 1 चम्मच हल्दी
  9. तड़के की सामग्री 🍀🍀🍀
  10. 2 चम्मच चीनी
  11. 1 चम्मचतेल
  12. 10कढ़ी पत्ते
  13. 1 चम्मचराई
  14. 1 चम्मच जीरा
  15. 3हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  16. 1 चम्मच हींग
  17. 1 चम्मचहरी धनियां के पत्ते बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

15 मिनट माइक्रोवेव में
  1. 1

    सबसे पहले बेसन को छान लें

  2. 2

    फिर उसमें हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट, नमक स्वादानुसार, हल्दी, चीनी, तेल डालें और नींबूका रस डालें फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बनाए घोल बहुत ज्यादा पतली ना करें और ना ही बहुत गाढ़ा मीडियम गाढ़ा रखें

  3. 3

    फिर उसको लगातार 5से 7 मिनट फेट लें, और 15 मिनट तक ढक कर रख लें, इसी बीच जिसमे हमे ढोकला बनाना है न उस प्लेट को चारो तरफ तेल से ग्रीस करें

  4. 4

    फिर 15 मिनट बाद घोल में ईनोफ्रूट नमक डालें या ईनोनही है तो उसके जगह बेकिंग सोडा 1छोटी चमच डाले ऑर फिर एक ही डाइरेक्सन में 2 मिनट फिर फेट लें

  5. 5

    फिर तेल से ग्रीस किए प्लेट में घोल को डाले, मै ढोकला को माइक्रोवेव मे बनाई हूँ इसलिए मैंने 3 मिनट का समय सेट की हूँ क्यू की 3 मिनट में ढोकला बन कर तैयार हो जाता है

  6. 6

    तो 3 मिनट में ही हमारा ढोकला तैयार है, बहुत ही सॉफ्ट ऑर स्पंज ढोकला बनी हुई है, इसे ठंडा होने दें फिर काटे

  7. 7

    तब तक तड़का के लिए चीनी का सिरप तैयार कर लेते हैं,

  8. 8

    एक पैन को गर्म करें फिर उसमे 1 चमच तेल डाले फिर राई डाले चटकने पर जीरा, करी पत्ता हरी मिर्च लंबी कटी हुई, डालें, फिर 1 कप पानी डाले ऑर उसमे चीनी डालकर 5 मिनट उबालें फिर गैस बंद कर दें,

  9. 9

    फिर थोड़ा ठंडा होने पर सिरप को. ढोकला पर डालें, सिरप को ढोकला जब सोक लेगा तो ढोकला ऑर ज्यादा सॉफ्ट ऑर स्वादिष्ट लगता है

  10. 10

    फिर ढोकला को काट लें ऑर अपने पसन्द की चटनी या सॉस साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes