आंवला की इंस्टेंट अचार (Amla ki instant achar recipe in hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#winter3 (weekend challenge) :---------- दोस्तो गुणकारी आँवला के सेवन के फायदे से तो आप सभी परिचित होगें। इसके बहुत पौष्टिक व्यंजन बनाई जाती हैं। आज हमने झट - पट बन कर तैयार हो जाने वाली अचार बनाई है जिसे एक नही ; दो नहीं बल्कि चार महीनो तक स्टोर करे और जब चाहे खा सकते हैं। अपने इमुनिटी और मेटा बोलीज्म को मजबूत कर , कोल्ड कफ के साथ शरीर में वायरल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन को दुर करने में सहायक होती है साथ ही कैसर सेल्स को नष्ट कर देती हैं। आँवला में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाएं जाते हैं।

आंवला की इंस्टेंट अचार (Amla ki instant achar recipe in hindi)

#winter3 (weekend challenge) :---------- दोस्तो गुणकारी आँवला के सेवन के फायदे से तो आप सभी परिचित होगें। इसके बहुत पौष्टिक व्यंजन बनाई जाती हैं। आज हमने झट - पट बन कर तैयार हो जाने वाली अचार बनाई है जिसे एक नही ; दो नहीं बल्कि चार महीनो तक स्टोर करे और जब चाहे खा सकते हैं। अपने इमुनिटी और मेटा बोलीज्म को मजबूत कर , कोल्ड कफ के साथ शरीर में वायरल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन को दुर करने में सहायक होती है साथ ही कैसर सेल्स को नष्ट कर देती हैं। आँवला में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाएं जाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
5सदस्य के लिए
  1. 750 ग्रामआँवला
  2. आवस्यकता अनुसार पीली सरसों
  3. आवस्यकता अनुसार नमक
  4. 2-3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 5 चम्मचदेगी मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  7. 4 चम्मचपांचफोरण भुना और पाउडर बना हुआ
  8. 1 चम्मचअजवाइन और मंगरैल
  9. 1 चम्मच हींग
  10. आवस्यकता अनुसार सरसों का तेल
  11. 3-4लाल साबुत सूखा मिर्च
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचभुना धनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आवले को धो लें और हल्का ऊबाल लें। ठंडा होने पर उसमे से बीज निकाल ले।

  2. 2

    अब निन्मलीखित सामग्री को हल्की आच मे सूखा भुने। उसके बाद मिक्सी में पीस लें और पाउडर बना ले

  3. 3

    अब बीज निकले आवले में चित्र के अनुसार सारी सामग्री जैसे----- नमक, सरसों का तेल, मिर्च पाउडर, अजवाइन, आदि को अपने आवस्यकता अनुसार मिलाले। अब आपका आवले का अचार खाने के लिए एकदम तैयार हैं।

  4. 4

    आप चाहे तो इसे धुप में भी रख सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes