मैगी लॉलीपॉप (maggi lolipop recipe in hindi)

Manya Tarani
Manya Tarani @cook_27752378
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 2आलू बोल
  2. 1 पैकेट मैगी
  3. 1 पैकेट मैगी मसाला
  4. 1 कटोरीमैदा
  5. 1शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  6. 1गाजर बारीक कटी हुई
  7. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  11. कुछटूट पिक
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1/2 किलोतेल
  14. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दो आलू उबला हुए में शिमला मिर्च मिलाए बारीक कटा हुआ फिर गाजर मिलाए बारीक कटा हुआ फिर प्याज़ मिलाए बारीक कटा हुआ

  2. 2

    आलू में सबको मिलाए ये सारी सब्जियां फिर थोड़ी सी मैगी को उबालए फिर उस मैगी को आलू में मिला लें फिर कॉर्न फ्लोर मिला ले थोड़ा सा फिर मिर्च आधा चमच और नमक स्वाद अनुसार मिला ले और एक मैगी मसाला डाले

  3. 3

    फिर सबको हाथों की मदत से मिला ले और गोल गोल बनाएं फिर एक कटोरी में मैदा घोल ले और फिर उस में उस गोल लड्डू की तरह बना कर मैदा में दव कर ले

  4. 4

    दव करने के बाद उसमें मैगी का क्रैश करके लगाएं

  5. 5

    फिर एक कड़ाई रखे गैस पर तेल डालकर और तेल थोड़ा गरम हो जाए तो उसमें य लड्डू की तरह बने हुए मैं मैगी के बोल डाल दे और फिर गोल्डन होने तक बनाएं

  6. 6

    और फिर ये रेडी है इनमें टूथपिक लगा दे और गरमा गरम खाए ये बच्चों को बहुत पसन्द आती है कुरकुरी कर्नची मस्त

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manya Tarani
Manya Tarani @cook_27752378
पर

Similar Recipes