मूली के स्टफ पराठे (Mooli ke stuff parathe recipe in Hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#JAN #W2
#WIN #WEEK7
आज मैंने सुबह नाश्ते में विंटर स्पेशल ऐसी मूली के परांठे बनाए हैं मूली और उसकी भाजी को स्टफ कर के परांठे बनाए हैं बहुत ही टेस्टी बने हैं

मूली के स्टफ पराठे (Mooli ke stuff parathe recipe in Hindi)

#JAN #W2
#WIN #WEEK7
आज मैंने सुबह नाश्ते में विंटर स्पेशल ऐसी मूली के परांठे बनाए हैं मूली और उसकी भाजी को स्टफ कर के परांठे बनाए हैं बहुत ही टेस्टी बने हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 चम्मचतेल
  2. 1/2 छोटी चम्मच अजवाइन
  3. 1/2 छोटी चम्मच जीरा
  4. 1/2 छोटी चम्मच हींग
  5. 1 चम्मचहरी मिर्च के टुकड़े
  6. 1 कटोरीकद्दूकस कि हुई मूली
  7. 1 कटोरी बारीक कटे हुए मूली के पत्ते भाजी
  8. 1/2 चम्मच नमक
  9. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी
  10. 2 चम्मचप्याज कटी हुई
  11. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 बाउल गेहूं का आटा
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसार पानी
  16. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मुरली को अच्छी तरह से धोकर कद्दूकस करे मूली के पत्ते को काट लें अभी बर्तन में तेल डाल दे अजवाइन डाले जीरा डालें सोते करें फिर उसमें हींग डालें बारीक कटी हुई हरी मिर्ची डाले और कद्दूकस की हुई मूली को डाल दें और अच्छी तरह से सोते करें

  2. 2

    अब उसमें साथ में मूली की भाजी भी डाल दें फिर उसमें नमक डालने हल्दी डालने और मिक्स कर दे फिर कटी हुई प्याज़ डाल दें और सोते करें थोड़ी देर तक उसे पकाएं फिर उसने अमचूर पाउडर डालें लाल मिर्च पाउडर डालें और मिक्स करके उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें

  3. 3

    अब एक बारात में गेहूं का आटा डाले उसमें नमक डाल दे तेल डालने मोहन के लिए अच्छी तरह से मिक्स करके जरूरत के हिसाब से पानी डालकर आटा तैयार करें आते को थोड़ा ढीला रखना है बहुत ही ज्यादा मसले और फिर उसे ढक कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें

  4. 4

    अब फिर से एक चम्मच तेल डालकर फिर से आटे को मसले उसमें से बड़ी लोई लेकर पराठे को बेले और उसमें मुली वाला स्टॉफींग जो है वह उसमें भरे और फिर से बंद करके आटा छिड़ककर पराठे को गर्म तवे को पर पराठे को दोनों तरफ से अच्छी तरह से सीके तेल डालकर सेकले

  5. 5

    तो तैयार है चटपटा मूली का पराठा जिसे चाय के साथ सेट किया है बहुत ही टेस्टी बना है 😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes