मारवाड़ी नींबू का अचार-Marvadi Nimbu ka Achar recipe in Hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

#winter4 #Marvadi मारवाडी में आज मै पूरा देसी मारवाडीमसाले का नींबू का अचार शेयर करना चाहूँगी जिसको पूरा बनकर तयार होने में 10दिन के लगभग लगता है पर मेरा अचार अभी ही बना है जिसको 10-15दिन पहले ही डाल दिया नींबू गलने ।आज तेल डाल कर रेडी किया।

मारवाड़ी नींबू का अचार-Marvadi Nimbu ka Achar recipe in Hindi)

#winter4 #Marvadi मारवाडी में आज मै पूरा देसी मारवाडीमसाले का नींबू का अचार शेयर करना चाहूँगी जिसको पूरा बनकर तयार होने में 10दिन के लगभग लगता है पर मेरा अचार अभी ही बना है जिसको 10-15दिन पहले ही डाल दिया नींबू गलने ।आज तेल डाल कर रेडी किया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30मिनिट
10-15लोग
  1. 1किलोनींबू
  2. 1/2बाउलदाना मेथी
  3. 1/4बाउलसौफ-
  4. 2टिस्पूनजीरा-
  5. 2टिस्पूनकलौंजी-
  6. 2-3टि स्पूननमक- (स्वाद अनुसार)
  7. 2टि स्पूनमिर्ची पाउडर
  8. 1टि स्पूनहल्दी पाउडर -
  9. 1/2टिस्पूनहींग
  10. आवश्यकतानुसारतेल -पाव भर या(नींबू तेल में डूब जाये उतना)

कुकिंग निर्देश

25-30मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले निम्बुऔ को साफ धो कर पौछ कर सूखा लेंगे फिर उनको +में काट लेंगे ।अचार का सारा मसाला एक बाउल में लेंगेऔर मिक्स करेंगे।सब नींबू में अचार का मसाला भर लेंगे।

  2. 2

    सबको एक जार में डाल कर ऊपर कपड़े से बान्ध कर धूप में रख देंगे।रोज़ जार कोहिलाते रहेंगे जिससे मसाले मिक्स हो जाये। जब तकनिंबू ना गले धूप में रोज़ रख देते हैं ।

  3. 3

    जब नींबू पूरे गल जायेसारे मसाले नींबू में अछे से मिक्स हो जाये दनमेथी भी फूल जाती है । तब हमतेल गरम कर ठंडा कर के डाल देंगे।और दूसरे जार में भर देंगे। बहुत चटपटा मसाले वला मारवाडी नींबू का अचार बना है ।पूरी,रोटी,दाल चावल किसी के भी साथ खाये औरों को भी खिलाएंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes