कैरी का इंस्टेंट अचार 🍲

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#AR
#कैरी
गर्मी के मौसम में कैरी का सृजन होता है और कैरी का अचार कई तरीके से बनाया जाता है आज हम बनाएंगे कैरी का अचार बिना छिलके वाला और इंस्टेंट

कैरी का इंस्टेंट अचार 🍲

#AR
#कैरी
गर्मी के मौसम में कैरी का सृजन होता है और कैरी का अचार कई तरीके से बनाया जाता है आज हम बनाएंगे कैरी का अचार बिना छिलके वाला और इंस्टेंट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
3-4 व्यक्ति
  1. 300ग्राम / 4 कैरी
  2. 1छोटी कटोरी सरसों का तेल
  3. 2 चम्मचसौंफ
  4. 1 चम्मचराई
  5. 1 चम्मचमेथी दाना
  6. 1/2 चम्मचकलौंजी
  7. 1/2हींग
  8. 1/4 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचनमक या स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम कैरी को अच्छी तरह से धोकर पोछ लेंगे
    और फिर छिलका हटा कर उसको काट लेंगे

  2. 2

    अब हम सारे मसालो को फ्राई पैन में ड्राई रोस्ट करेंगे और फिर ठंडा होने पर इन्हें दरदरा कुट लेंगे

  3. 3

    अब कढ़ाई में हम तेल गर्म करेंगे और उसे धुआं निकलने तक गर्म करेंगे फिर उसे ठंडा होने देंगे

  4. 4

    जब तेल हल्का गर्म हो तभी हम इसमें दरदरे कुटे हुए मसाले और सूखे मसाले डालकर अच्छी तरह से मिक्स करेंगे

  5. 5

    अब हम इसमें कैरी के कटे हुए टुकड़े भी डाल देंगे अच्छी तरह से मिक्स करेंगे

  6. 6

    लीजिये कैरी का इंस्टेंट बिना छिलके वाला अचार बन कर तैयार है इसको आप एक बॉल में निकाल ले या फिर एक जार में डालकर रख दे
    यह बहुत ही टेस्टी बनता है और पराठे के साथ बहुत ही मजेदार लगता है👌🏻❤️

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes