आलू पत्ता गोभी मटर की सब्ज़ी (aloo patta gobi matar ki sabzi recipe in Hindi)

prem
prem @cook_26761019

आलू पत्ता गोभी मटर की सब्ज़ी (aloo patta gobi matar ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनीट
5-6लोग
  1. 100 ग्राममटर
  2. 250 ग्रामपत्ता गोभी
  3. 300 ग्रामआलू
  4. 2टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 इंचअदरक का टुकडा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मच हल्दी
  9. 1/4 चम्मच लाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनीट
  1. 1

    पत्ता गोभी को काट लो।मटर को छिल लो।अब दोनो को नमक के गरम पानी मे 7-8मिनिट के लिये डाल दो।7-8 मिनीट बादउनको पानी से अलग कर क रख दो

  2. 2

    मिक्सी मे टमाटर,हरी मिर्च,अदरक के टुकदे को काट कर पिस ले

  3. 3

    अब एक कढाई मे ऑयल गरम करके जीरा और हींग का तद्का के उसमे टमाटर का पेस्ट डाल कर भुनो और सभी मसाला मिला दो

  4. 4

    जब मसाला तेल छौडने लग जाये तो उसमे आलू को काट कर मिला दे और साथ मे पत्ता गोभी और मटर को भी।जब तक आलू अच्छे से ना पक जाये मिडियम गैस पर इसको कवर करके पका ले।15-20 मे आराम से पक जाती हे।

  5. 5

    आपकी सिंपल सी आलू पत्ता गोभी और मटर की सब्ज़ी तियार हे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
prem
prem @cook_26761019
पर

Similar Recipes