चटपटी पत्ता गोभी आलू(Chatpati patta gobhi aloo recipe in hindi)

Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
Bulandshahr
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
  1. 2 कपकटी बारीक पत्ता गोभी
  2. 2मीडियम आलू
  3. 1/2 कपमटर
  4. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  5. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  6. स्वादानुसारलाल मिर्च
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 इंचटुकड़ा अदरक
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  10. 1 टेबल स्पूनसरसों का तेल
  11. 1/4 टी स्पूनजीरा
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1/2 टी स्पूनखटाई
  14. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला
  15. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    पत्ता गोभी को बारीक काटकर व आलू को काटकर पानी से अच्छे से धो लें और उसमें थोड़ी मटर के दाने भी डाल ले |

  2. 2

    कुकर में ऑयल डालकर गर्म करें उसमें हींग जीरा डालें अदरक कटा हुआ बारीक वह हरी मिर्च डालकर चलाएं |

  3. 3

    फिर उसे पत्ता गोभी डालकरव मटर आलू डालकर उसे दो-तीन मिनट तक चलाएं फिर उसमें सभी मसाले ऐड करें और सब्जी को 2 मिनट अच्छे से भूने |

  4. 4

    सब्जी को भूनने के बाद उसमें कसूरी मेथी बस थोड़ा सा पानी का छींटा लगाकर मीडियम गैस पर एक सिटी ले दूसरी सिटी पर तुरंत गैस बंद कर दे |

  5. 5

    सब्जी में से प्रेशर खत्म हो जाने पर उसमें खटाई व गरम मसाला व हरा धनिया डालकर चलाएं ।गरमा गरम रोटी में पराठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
पर
Bulandshahr

Similar Recipes