गुड़ आटा के डोनेट(Gud aate ke doughnut recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

गरम गरम गुड़ के डोनेट खाने में बहुत स्वाद लगते हैं।इन्हें दही या शहद डालकर खा सकते हैं।मैंने इन पर पिसी हुई चीनी छिड़की है।
#mw
#ccc

गुड़ आटा के डोनेट(Gud aate ke doughnut recipe in Hindi)

गरम गरम गुड़ के डोनेट खाने में बहुत स्वाद लगते हैं।इन्हें दही या शहद डालकर खा सकते हैं।मैंने इन पर पिसी हुई चीनी छिड़की है।
#mw
#ccc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 mins
2लोग
  1. 1 बाउल गेहूं का आटा
  2. 1 बाउल गुड़ का पानी
  3. 1 टेबल स्पूननारियल चूरा
  4. 1 टी स्पूनसौंफ
  5. 1/2 टी स्पूनपिसी काली मिर्च
  6. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  7. 1/2 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  8. 1 बड़ा चम्मचघी मोयन का
  9. आवश्यकतानुसारघी ऊपर से डालने का इच्छानुसार
  10. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी

कुकिंग निर्देश

25 mins
  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री को इकट्ठा करें और बड़े बाउल में गेहूं का आटा डाल कर सभी सूखी सामग्री डाल कर मिलाएं।

  2. 2

    घी का मोयन डाल कर मिला लें और गुड़ का गुनगुने पानी से टाइट आटा गूंथ लें जरूरत हो तो सादा गुनगुना पानी काम में लें।

  3. 3

    आटे की लोइयां तोड़ कर डोनेट की शेप दें।इडली मेकर में घी लगाकर डोनेट रखें।20-25मिनट बाद टूथपिक से चैक करें।वह साफ निकले तो समझे डोनेट पक गए हैं।

  4. 4

    लीजिये तैयार है गुड़ के मीठे डोनेट।गरमागरम पर घी डाल कर पिसी चीनी बुरकाएं और खाने का मजा लें।

  5. 5

    नोट... इनके टुकड़े करके घी डाल कर दही या शहद डाल कर भी खा सकते हैं और ऊपर से मेवे डाल कर इन्हें और पौष्टिक बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes