फ्रूट्स एंड नट्स केक (Fruits & Nuts Cake recipe in HIindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1/2 कपचीनी कैरेमल सिरप के लिए
  5. 1/2 कपया स्वादानुसार शुगर पाउडर
  6. 1/2 कपतेल
  7. 1 बड़ा चम्मचकोको पाउडर
  8. 1/2 कपमिल्क
  9. 1/2 कपऑरेंज जूस
  10. 1 बड़ा चम्मचबादाम
  11. 1 बड़ा चम्मचकिशमिश
  12. 1 बड़ा चम्मचकाजू, अखरोट,मिक्स सीड्स और टूटी फ्रूटी
  13. आवश्कता अनुसारस्ट्रॉबेरी के पीसेस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले जो भी ड्राई फ्रूट्स आपको इस्तेमाल करने हैं उन्हें छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन टुकड़ों को ऑरेंज जूस में डाल कर कम से कम 2 घंटे भिगो दें।

  2. 2

    मैंने इसमें मिक्स सीड्स, गुलाब की सूखी पत्तियां और स्ट्रॉबेरी के कुछ टुकड़े भी मिक्स किए हैं।

  3. 3

    अब कैरेमल सिरप बनाना है। इसके लिए पैन में शुगर डालेंगे। शुगर ब्राउन होने लगे तो इसमें पानी मिक्स करेगें और शुगर को अच्छे से पिघलने दें। 8-10 मिनट लगातार चलते रहें।

  4. 4

    कैरेमल सिरप तैयार है। अब एक मिक्सिंग बॉउल में आटा छान लें। इसमें बेकिंग पाउडर, सोडा, शुगर पाउडर डाल कर मिलाएं।

  5. 5

    भिगोए हुए ड्राई फ्रूट्स, सीड्स, तेल मिलाएं और ज़रूरत के हिसाब से दूध मिलाते हुए बैटर तैयार करें।

  6. 6

    कोको पाउडर भी डालें और हल्के हाथों से मिक्स करें। ध्यान रहे इनको ओवर मिक्स नहीं करना है। पतीले को 10 मिनट स्टैंड के साथ हीट करें।

  7. 7

    बटर को मोल्ड में डालें, टैप करें जिससे बैटर से हवा बाहर निकल जाए।ऊपर भी ड्राई फ्रूट्स बिछा दें।अब 45-50 मिनट के लिए मोल्ड को पतीले में डाल कर बेक करें। टूथपिक टेस्ट करें। केक रेडी!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes