पालक टमाटर पनीरी सूप(Palak tamatar paneeri soup recipr in Hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
Patna

#winter5
पालक में मौजूद विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, मैग्नीशियम, मैगनीज और आयरन पर्याप्त मात्रा में होता हैं आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए ऑक्सिडेटिव तनाव को कम करने और ब्लड प्रेशर को सही बनाए रखने के लिए पालक खाना फायदेमंद होता है और टमाटर मे भारी मात्रा में कॉपर पाया जाता है, जिससे नर्वस सिस्टम ठीक रहता है और पालक के साथ टमाटर का टेस्ट भी बहुत अच्छा आता है तो आइए....

पालक टमाटर पनीरी सूप(Palak tamatar paneeri soup recipr in Hindi)

#winter5
पालक में मौजूद विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, मैग्नीशियम, मैगनीज और आयरन पर्याप्त मात्रा में होता हैं आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए ऑक्सिडेटिव तनाव को कम करने और ब्लड प्रेशर को सही बनाए रखने के लिए पालक खाना फायदेमंद होता है और टमाटर मे भारी मात्रा में कॉपर पाया जाता है, जिससे नर्वस सिस्टम ठीक रहता है और पालक के साथ टमाटर का टेस्ट भी बहुत अच्छा आता है तो आइए....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्रामपालक
  2. 2टमाटर
  3. 1पिन्च काली मिर्च पाउडर
  4. 1 इंचअदरक
  5. 1/2 चम्मचमैजिक मसाला
  6. 2 चम्मचबटर
  7. 2 चम्मचकॉर्नफ्लो
  8. 1/6 कपपनीर घीसा हुआ
  9. स्वादानुसारकाला नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम पालक का डंठल तोड़ ले अब टमाटर,पालक,काली मिर्च और नमक को अच्छे से धो कर कुकर में डालकर एक सिटी लगा ले अब ठंडा होने पर पानी को अलग कर ले और पालक टमाटर को मिक्सर में पीस लें अब पालक वाले पानी में कॉर्नफ्लो को डालकर घोल तैयार कर लें।

  2. 2

    अब पिसी हुई पेस्ट और कॉर्नफ्लो घोल को एक मे मिक्स करके गैस पर चढ़ा दें अब बटर और मैजिक मसाला डालकर गाढ़ा होने तक पकने दें।

  3. 3

    अंत मे सूप के उपर पनीर डालकर गैस को बंद कर दे अब पालक टमाटर पनीरी सूप तैयार है इसे गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
पर
Patna
mujhe new new recipes try karna bahut pasand hai
और पढ़ें

Similar Recipes