आलू पालक की सब्ज़ी (Aloo Palak ki sabzi recipe in hindi)

Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 4-5आलू(चार टुकड़ों में कटे हुए)
  2. 500 ग्रामपालक (बारीक़ कटी हुई)
  3. 2टमाटर बारीक़ कटा
  4. 2-3प्याज़(मीडियम साइज़ का बारीक़ कटा हुआ)
  5. 1 चम्मचलाहसुन-अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
  6. 1/2 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/4 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मच या स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचसाबुत जीरा
  13. 1 छोटा चम्मचकसूरी मेथी पत्ता
  14. 2साबुत लाल मिर्च
  15. स्वादानुसारनमक स्वादनुसार
  16. आवश्यकता अनुसारसरसों तेल
  17. 1 चम्मचघी
  18. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू-पालक को अच्छे से पानी धोकर साफ़ कर लें और फिर कट कर लें, प्याज़ को भी कट कर लें

  2. 2

    अब गैस को ऑन कर एक कढ़ाई को चढ़ाएं और जब गर्म हो जाये तो तेल को दें, तेल जब गर्म हो जाय तो साबुत जीरा- लाल मिर्च को दें और कसूरी मेथी पत्ते को भी दें और जब ये चटक जाएँ तो कटे हुए प्याज़ को दें और मात्र 1 मिनट चलाएँ और साथ ही कटे हुए आलू को भी दे दें और अब नमक-हल्दी देकर मिलाएँ और मीडियम हाई फ्लैम पर इन्हें हल्का लाल होने तक भूने

  3. 3

    अब इनमें कटे हुए टमाटर को दें चलाएँ फिर अब सारे मसाले को भी दे दें और तेल ऊपर आ जाने और मसाले भून जाने तक भूने और अब गरम मसाला को भी देकर 2 मिनट के लिए भुने फिर पालक को भी दे दें और चलाएँ 2 मिनट चलाने के बाद थोड़े से पानी को दें और कम आँच पर इन्हें 5 मिनट के लिए पकने दें अब घी को दें मिला दें, अब अंत में धनिये के पत्ते को भी दें (ऑप्शनल हैं)

  4. 4
  5. 5
  6. 6

    अब आपका आलू-पालक की सब्जी बिल्कुल तैयार हैं, अब इन्हें आप रोटी--चपाती, पराठा के साथ गरमा-गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
पर

Similar Recipes