पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
3 लोग
  1. 2जुड़ी पालक
  2. 150 ग्रामपनीर
  3. 2प्याज़
  4. 2टमाटर
  5. 5-6लहसुन की कालिया
  6. 1 इंचअदरक
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मचहल्दी
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचमिर्ची पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहींग
  12. 1तेजपत्ता
  13. 2हरी मिर्च
  14. 2 चम्मचतेल
  15. 1 चम्मचघी
  16. 1 चम्मचगरम मसाला
  17. 1 कपमटर
  18. 1बड़ीं इलायची
  19. 1 इंचदालचीनी
  20. 1मसाला फूल
  21. 2लौंग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले पालक को धोकर साफ करें और कट कर लें। और उबलने रख दें। उबलते समय पालक में 1 टेबल स्पून शक़्कर और नमक डाले जिससे की पालक का हरा रंग बना रहे व महक निकल जाये। और सारे मसालों की तैयारी कर लें।

  2. 2

    मिक्सी में 2 टमाटर की प्युरी बना लें।और लहसुन,अदरक हरी मिर्च का पेस्ट तैयार कर साइड रख दें। 2 प्याज़ बारीक़ कट कर लें। साथ ही मटर भी छिलकर रख लें।

  3. 3

    अब पैन मे तेल गरम कर जीरा तड़काकर हींग डालें और प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक पकाये। जब प्याज़ गोल्डन हो जाए तब टमाटर की प्युरी डालकर 2 मिनीट पकाये ।अब मटर, हल्दी, मिर्ची, धनिया पाउडर डालकर मिक्स करें व 2 मिनट्स पकने पर उबले हुए पालक को दरदरा पीसकर मसालों में मिला दें।साथ ही स्वादानुसार नमक डालकर तेल अलग होने तक कुक करें। तेल अलग होजाने पर ग्रेवी जितनी थिक चाहीए उसके अकॉर्डिंग पानी ऐड करें और ढ़ककर कुछ देर पकने दें।

  4. 4
  5. 5

    अब एक पैन मे 1 टेबल स्पून घी या तेल डालकर स्लाइस किये हुए पनीर को डालकर दोनों तरफ रोस्ट कर लें।

  6. 6

    अब पालक पनीर की ग्रेवी पक जाने पर 1टेबल स्पून गरम मसाला डालकर उसमें रोस्ट किये हुए पनीर डाले और 1मिनट अच्छे से पका लें।

  7. 7

    अब आपकी पालक मटर पनीर रेडी है सर्व करने के लिए इसका स्वाद आप मज़े लेकर रोटी पराठा पूरी व नान के साथ ले सकते हैं।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes