राइस पेटिस (Rice Patties recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#dec
#बचे हुए चावल के पेटिस बनाए है। घर में जो भी सब्जियां थोड़ी थोड़ी उपलब्ध हो वो डाले। चटपटी राइस पेटिस सबको बहोत पसंद आयेगी। इसे सुबह के नाश्ते के समय, या शाम को चाय के साथ या भोजन में साइड डिश की जगह सर्व करें।

राइस पेटिस (Rice Patties recipe in Hindi)

#dec
#बचे हुए चावल के पेटिस बनाए है। घर में जो भी सब्जियां थोड़ी थोड़ी उपलब्ध हो वो डाले। चटपटी राइस पेटिस सबको बहोत पसंद आयेगी। इसे सुबह के नाश्ते के समय, या शाम को चाय के साथ या भोजन में साइड डिश की जगह सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
20 पेटिस
  1. 1 1/2 कप पके हुए चावल
  2. 1 कपउबला हुआ आलू चुरा करके
  3. 1/4 कपफ्रेंच बीन बारीक कटी हुई
  4. 1/4 कपशिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1/4 कपगाजर कद्दूकस करके
  6. 2 चम्मचउबले हुए मटर
  7. 1 चम्मचपिसी हुई हरी मिर्च
  8. 2 चम्मचनमक
  9. 1/4 चम्मच हल्दी
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/2 + 1/2 कप ब्रेड क्रम्स
  14. 1/4 कपतेल सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    एक बड़े बाउल में चावल ले। उसमे आधा कप ब्रेड क्रम्स छोड़ के सभी चीजे डाल दे। अच्छे से मिक्स कर ले।

  2. 2

    अब इसके 20 गोले बनाके चपटे कर ले।

  3. 3

    अब एक प्लेट में आधा कप ब्रेड क्रम्स ले। उसमे पेटिस डालके लपेट ले।

  4. 4

    एक नॉनस्टिक पैन में 1/4 कप तेल गरम करने रखे। मध्यम आंच पे सुनहरे पेटिस शेक ले।

  5. 5

    पेटिस तैयार है। गरम गरम पेटिस नाश्ते में सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes