आलू की मसाला बाटी (Aloo ki masala bati recipe in Hindi)

Varsha Chandani
Varsha Chandani @varshachandani

#ST2
#Rajasthan
दाल बाटी राजस्थान की सपेशल डिश में से एक है वैसे तो बाटी कई तरह से बनाई जाती है-जैसे सादा बाटी, हरे प्याज़ की बाटी, मसाला बाटी पर आज मैने आलू की मसाला बाटी बनाई है जो कि खाने में बहुत ही टेस्टी होती है तो आइए बनाते हैं मसाला बाटी जो कि सभी को पसंद आती है।

आलू की मसाला बाटी (Aloo ki masala bati recipe in Hindi)

#ST2
#Rajasthan
दाल बाटी राजस्थान की सपेशल डिश में से एक है वैसे तो बाटी कई तरह से बनाई जाती है-जैसे सादा बाटी, हरे प्याज़ की बाटी, मसाला बाटी पर आज मैने आलू की मसाला बाटी बनाई है जो कि खाने में बहुत ही टेस्टी होती है तो आइए बनाते हैं मसाला बाटी जो कि सभी को पसंद आती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 4-5उबरे हुए आलू
  2. 1/2 कटोरीमटर
  3. 2हरी मिर्च कटी हुई
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  6. 1/2 चम्मचअजवाइन
  7. 1 चम्मचसौफ
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसार तेल या घी तलने के लिए
  10. 8-10काजू
  11. 8-10किशमिश
  12. 1/4 चम्मचहींग
  13. 1 कटोरीमोटा आटा
  14. 1/2 कटोरी गेहूं का आटा
  15. 1/2 चम्मचबेकिग पाउडर
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू को धोकर उबाल ले फिर उसका छिलका हटा ले अब एक कडाही में थोड़ा सा तेल या रिफाइंड गरम करें उसमें सौफ,हींग साबुत धनिया और हरी मिर्च कटी हुई डालकर मिक्स करें अब उसमें मटर आलू मैश करके डाले और नमक लाल मिर्च,अमचूर पाउडर,हींग मिक्स करें। अब काजू,किशमिश और हरा धनिया पत्ती डालकर अच्छे से मिक्स करें और किसी बरतन में निकाल कर ठंडा होने दें।

  2. 2

    आटे में नमक,हल्दी बेकिग पाउडर और अजवाइन,थोड़ा सा तेल या रिफाइंड डालकर डो तैयार कर लें उसकी छोटी छोटी लोइ बनाकर थोड़ा सा बेल ले

  3. 3

    आलू के बने मिश्रण की छोटी-छोटी बाँलस बना ले,इन बेली हुई लोइ में आलू का मिश्रण डालकर बन्द कर ले।

  4. 4

    कडाही में तेल या घी तलने के लिए गरम करें तैयार की हुई बाटी को कडाही में डालकर गोल्डन होने तक तल ले।

  5. 5

    तैयार है गरम गरम मसाला बाटी इसे कड़ी या दाल के साथ सर्व करें।

  6. 6

    गरमा गरम मसाला बाटी का आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Varsha Chandani
Varsha Chandani @varshachandani
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesAloo Masala Bati