चटपटी हरी मटर (chatpati hari matar recipe in Hindi)

Anchal Agrawal
Anchal Agrawal @cook_25506861
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 1 किलोहरी मटर के दाने
  2. 1/4 कटोरीपनीर (मैश किया हुआ)
  3. 4 चम्मचखोया
  4. 10-12हरी मिर्च (महीन कटी हुई)
  5. 1/4 कटोरीअदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  6. 1/2 कटोरीहरा धनिया (कटा हुआ)
  7. 1नींबू का रस
  8. 1/2 चम्मचनमक
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  10. 4 चम्मचदेशी घी
  11. 1/4 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    गैस पर पैन चढ़ाएँ, गर्म होने पर घी डालें ।

  2. 2

    जब घी गर्म हो जाए तब काली मिर्च डालें, अदरक, हरी मिर्च डालें ।

  3. 3

    अब खोया डालें, पनीर डालें और चलायें ।

  4. 4

    2 मिनट चलाने के बाद हरी मटर के दाने डालें और नमक डालकर मिलायें और फिर ढ़ककर 5 मिनट पकाएँ ।

  5. 5

    अब ढक्कन खोलकर चलायें चीनी डालें और फिर ढ़ककर पकाएँ ।

  6. 6

    2 से 4 मिनट के बाद फिर चलायें और यदि जरूरी हो तो आव्शकतानुसार पानी डालकर चलाते हुए पकाएँ ।

  7. 7

    जब मटर गल जाए तब गैस बन्द कर दें ।

  8. 8

    अब गरमागरम हरी मटर एक बाऊल में निकालें, नींबू डालकर हरी धनिया से सजाएँ और परोसें ।

  9. 9

    यह चटपटी हरी मटर हर उम्र के लोगों को पसन्द आती है ।

  10. 10

    इसे आप हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ भी परोस सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anchal Agrawal
Anchal Agrawal @cook_25506861
पर

Similar Recipes