कच्चे केले और मटर के कटलेट्स | Kacche Kele Matar Ke Cutlets recipe in Hindi )

Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala)
Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala) @nehajai143
Lucknow

#2021 सुबह के नाश्ते में झटपट बनाइये कच्चे केले और मटर के कटलेट्स
कच्चे केले से वैसे तो हम बहुत सारी चीजे बनाते है पर आज हम बनायेगे कच्चे केले और मटर के कटलेट्स जो की खाने में बहुत ही बढ़िया लगते है और बनाने में बहुत ही आसान है और मुझे ये बहुत ही ज्यादा पसंद है

कच्चे केले और मटर के कटलेट्स | Kacche Kele Matar Ke Cutlets recipe in Hindi )

#2021 सुबह के नाश्ते में झटपट बनाइये कच्चे केले और मटर के कटलेट्स
कच्चे केले से वैसे तो हम बहुत सारी चीजे बनाते है पर आज हम बनायेगे कच्चे केले और मटर के कटलेट्स जो की खाने में बहुत ही बढ़िया लगते है और बनाने में बहुत ही आसान है और मुझे ये बहुत ही ज्यादा पसंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 hour
तीन लोगों के लिए
  1. 2कच्चे केले बड़े आकार के
  2. 1 कपउबली और मैश की हुई हरी मटर
  3. 1 कपब्रेड क्रम्स
  4. 2 चुटकीहींग
  5. 2 चुटकीकाली मिर्च पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  7. 1 छोटी चम्मचनमक
  8. 1 छोटी चम्मचअदरक मिर्च पेस्ट
  9. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  10. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

1/2 hour
  1. 1

    कच्चे केलो को प्रेशर कुकर में तीन सीटियाँ लगा कर उबाल ले और जब वो ठन्डे हो जाये तो उनको छील ले, इन कच्चे केलो को एक बाउल में डाल कर पहले फोर्क से छोटा छोटा काट ले उसके बाद हाथ से उनको अच्छे से मसाला ले

  2. 2
  3. 3

    अब इसमें डाले मैश की हुई मटर, बारीक कटे हुए प्याज़, हींग, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला, नमक, जिंजर चिल्ली पेस्ट, बारीक कटा हुआ हरा धनिया
    मिक्स कर ले सारी चीजों को

  4. 4
  5. 5
  6. 6

    अब इसमें ब्रेड क्रम्स डाल कर मिला ले

  7. 7

    अब हाथों को तेल से ग्रीस करे और थोड़ा सा मिक्सचर ले कर उसको कटलेट का शेप दे (आप किसी भी शेप में कटलेट्स बना सकते है)

  8. 8
  9. 9

    अब तवे को गरम करे पहले फिर उस पर 3-4 चम्मच तेल डाले और तवे पर तेल को फैला ले
    अब तवे पर कटलेट्स रखे और दोनों तरफ से इनको बढ़िया गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक शेक ले

  10. 10

    अब कटलेट्स को एक प्लेट में टिश्यू पेपर के ऊपर निकाल ले और कटलेट्स को आप अपनी मनपसंद चटनी या सॉस के साथ सर्व करे या फिर चाय कॉफ़ी के साथ इनका मजा ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala)
पर
Lucknow

Similar Recipes