मोमोज चटनी (momos chutney recipe in Hindi)

varuna jain
varuna jain @cook_25903031
Singoli

#LAALटमाटर की चटनी

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
5 सर्विंग
  1. 2टमाटर
  2. 3सूखी लाल मिर्च
  3. 5 पिस लहसुन कि कली
  4. 1 छोटी चम्मचव्हाइट सिरका
  5. 1/2 छोटी चम्मचसोया सॉस
  6. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  7. 1 छोटी चम्मचशक्कर
  8. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक पैन लेंगे और उसमें टमाटर,सूखी लाल मिर्च डाल कर उनको उबाल लेंगे।

  2. 2

    टमाटर को तब तक उबालना है जब तक टमाटर के छिलके निकलने लगे।

  3. 3

    अब टमाटर और सूखी लाल मिर्च को एक प्लेट में निकाल लें और टमाटर के निकाल लें।अब टमाटर को काट लें।

  4. 4

    अब एक मिक्सर ले।फिर उसमें टमाटर,लाल मिर्च, शक्कर, काली मिर्च,लहसुन, व्हाइट सिरका, सोएसॉस,नमक डालकर मिक्सर में पिस लें।

  5. 5

    अब आपकी मोमज चटनी पिसकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
varuna jain
varuna jain @cook_25903031
पर
Singoli

Similar Recipes